By-Elections Raipur Dakshin Vidhansabha Seat: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. सुबह 11 बजे के बाद से स्थिति लगभग साफ़ होनी शुरू जाएगी. इससे पहले दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने एनडीटीवी से हुई ख़ास बातचीत में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा चुनावी मैदान में है. इन पार्टियों ने इन दोनों पर अपना भरोसा जताया है. पूरे प्रदेश की निगाहें भी इस हाईप्रोफाइल सीट पर टिकी हुई हैं. कुछ घंटों के बाद तय हो जाएगा कि रायपुर दक्षिण की जनता ने जीत का ताज किसके सिर पर पहनाया है.
जनता की आवाज बनूंगा
कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा ने एनडीटीवी से हुई बातचीत में जीत का दावा किया है.आकाश ने कहा है कि मुझ पूरा यकीन है कि जनता ने पर भरोसा जताया है .एसी के कमरों में बैठकर राजनीति नहीं होती है, इसके लिए जनता के बीच जाना होता है. अभी जो वोटिंग हुई है, वो निष्क्रिय और सक्रिय की वोटिंग है.
युवाओं को और मौक़ा है. जनता ने युवा पर पूरा भरोसा है. जनता के फैसले पर पूरा भरोसा है. मैं जीतूं या हारूं, जनता की आवाज बनता रहूंगा.
जीत तय है
इधर भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर की जनता पर पूरा भरोसा है. रायपुर दक्षिण के मतदाताओं ने कमल के फूल पर भरोसा जताया है. पीएम मोदी के विकास के कार्यों के साथ विष्णु देव सरकार में मोदी की गारंटी को जिस तरह से पूरा किया है,जनता इस बार फिर से बीजेपी के कार्यकर्ता सुनील सोनी को जीताकर का विधानसभा भेज रही है. जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा. जीत निश्चित है.
ये भी पढ़ें Sukma Encounter: देश में जनवरी से अब तक 257 नक्सली ढेर, 789 ने किया सरेंडर, MHA ने बताया- आगे का प्लान