By Election Results: रायपुर में कांग्रेस की हार और BJP की जीत के ये हैं 5 बड़े कारण, दूसरा सबसे अहम 

Raipur Dakshin Vidhasabha By-Election Results:  छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस को हार मिली है. कांग्रेस इस सीट से हर बार हारती है. बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ जीत होती है. आइए जानते हैं इसके पीछे की क्या वजहें हैं ? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

By Election Results 2024: छत्तीसगढ़ की इकलौती रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस बार फिर से यहां कमल खिला है. बीजेपी के सुनील शर्मा ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस हर बार हार रही है. आइए जानते हैं बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के पांच बड़े कारण क्या हैं ? 

कांग्रेस की हार के बड़े कारण

पहला कारण - बृजमोहन का दबदबा 
पहला और सबसे बड़ा कारण इस क्षेत्र में बृजमोहन अग्रवाल का दबदबा है. ऐसे में इनके सामने कांग्रेस अपना मजबूत कैंडिडेट नहीं उतार पा रही है. इसका खामियाजा हर बार कांग्रेस को भुगतना पड़ा रहा है. 

दूसरा कारण- अंदरूनी गुटबाजी और हर बार कैंडिडेट बदलना 

कांग्रेस आपसी गुटबाजी को लेकर अक्सर डूबती है.नेताओं के बीच गुटबाजी के कारण पार्टी के लिए एक लक्ष्य पर काम करना मुश्किल हो गया है. इस क्षेत्र के लिए कांग्रेस हर बार अपना प्रत्याशी बदलती है. 

तीसरा कारण - लोगों की नाराजगी 
रायपुर में कांग्रेस आमजनता के बीच अपनी पैठ नहीं बना पाई है. किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इससे कांग्रेस का वोट बैंक प्रभावित हुआ. चुनावी मैनजमेंट भी काफी कमज़ोर रहा है. 

Advertisement

चौथा कारण - कमजोर प्रदर्शन
 विपक्ष में रहने के बाद भी कांग्रेस मुद्दों पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई. राज्य की बड़ी पार्टी होने के बाद भी सरकार को घेरने में और जनमत को साधने में नाकाम रही. 

पांचवा कारण - दल बदलना 
लोकसभा चुनाव के आसपास कांग्रेस के दाल बदलने की बाढ़ सी आ गई थी. इसका नुकसान प्रदेश कांग्रेस और खासकर इस सीट को भी हुआ है. 

Advertisement

BJP के जीत की वजहें -

पहला कारण - बेहतर चुनावी मैजमेंट 
इस सीट पर अक्सर ये बात सामने आती है कि बृजमोहन मैनेजमेंट में माहिर हैं. चुनाव के वक़्त तगड़ा मैनेजमेंट होता है, जो इस सीट पर बीजेपी को फायदा पहुंचा रहा है. 

दूसरा कारण-  बृजमोहन का गढ़ 
ये बृजमोहन का गढ़ है. उन्होंने लोगों के बीच ऐसी  कि वोटर्स का रुझान इनकी तरफ होना स्वाभाविक है. 

Advertisement

तीसरा कारण - हर बार कैंडिडेट बदलना 
कांग्रेस के हर बार कैंडिटेट बदलने का फायदा सीधे बृजमोहन और बीजेपी को मिलता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. 

चौथा कारण - परंपरागत वोट 
इस क्षेत्र में बीजेपी के परंपरागत वोटर्स की भी अच्छी संख्या है. इसका लाभ बीजेपी को मिलता है. 

पांचवा कारण - जनता के बीच पकड़ 
बृजमोहन इस इलाके में जनता के बीच अच्छी पकड़ बनाकर रखे हैं. 

ये भी पढ़ें CG By-Election Results: रायपुर दक्षिण सीट पर सुनील सोनी जीते, कांग्रेस के आकाश शर्मा को मिली करारी मात

ये भी पढ़ें NDTV Exclusive: जीत के बाद सुनील से पहला इंटरव्यू : बोले- कांग्रेस के दुष्प्रचार को जनता ने करारा जवाब दिया,बताया आगे का प्लान