Bhilai: शराब के नशे में धुत थे चार युवक, कार से सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा... सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Bhilai Accident News: भिलाई में एक सड़क हादसे में सोसाइटी का सिक्योरिटी गार्ड बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, आधी रात शराब के नशे में धुत चार युवकों ने कार से उसे टक्कर मार दी थी. फिलहाल, गार्ड का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड को कार से मारी टक्कर

Bhilai News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई के स्मृति नगर स्थित चौहान ग्रीन वैली अपार्टमेंट से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. देर रात यहां शराब के नशे में धुत चार युवकों ने एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard Hit) को कार से उड़ा दिया. इस खतरनाक टक्कर में गार्ड बुरी तरह से जख्मी हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गार्ड की हालत नाजुक बनी हुई है और जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है.

पुलिस ने आरोपियों की निकाली रैली

पहले दी धमकी फिर मारी टक्कर

पूरा मामला गुरूवार रात दो बजे का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन युवकों ने पहले गार्ड को धमकाया था कि आने-जाने के समय हमारा एंट्री मत करना नहीं तो यह तुझपर भारी पड़ेगा. इसके बाद चारों शराब के नशे में ओवर स्पीड से गेट तोड़ते हुए अंदर घुसे. इस दौरान गेट पर खड़ा गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया.

मामले में मुख्य आरोपी

ये भी पढ़ें :- Bhopal: मध्यप्रदेश वाकई गजब है! राजधानी में बना एक फ्लाईओवर और कीमत चार, ऐसा कैसे संभव है?

पुलिस ने लिया एक्शन

घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले का मुख्य आरोपी कार चालक सचिन राजपूत को जेल भेज दिया गया है. जबकि, अन्य पांच का पुलिस ने घटना स्थल पर रैली निकाली. इससे जनता को यह संदेश दिया जा सके कि ऐसे अपराध बर्दास्त नहीं किए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बलौदा बाजार हिंसा मामले में नारायण मिरि को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, छत्तीसगढ़ सरकार से भी मांगा जवाब

Topics mentioned in this article