Indigo Bomb Rumor Case: इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की अफवाह उड़ाने वाले केस में रायपुर (Raipur) से बड़ा खुलासा हुआ है. नागपुर से कोलकाता (Nagpur Kolkata Indigo Flight) जा रही फ्लाइट में बम होने की अफवाह उड़ाने वाला आरोपी जांच में आईबी का कर्मचारी मालूम हुआ है. डिप्टी सेंट्रेल एंटेलीजेंस के पद पर अनिमेष मंडल पदस्थ है. उनका 24 मई को मुंबई (Mumbai) से नागपुर तबादला हुआ था. उन्हें बम की झूठी सूचना देने के आरोप में 14 नम्बर को गिरफ्तार किया गया था.
आईबी से मिली थी सूचना
अनिमेष मंडल उस दिन उसी फ्लाइट से नागपुर से कोलकाता जा रहे थे. असल में, उन्हें आईबी से सूचना मिली थी कि उस फ्लाइट में बम हो सकता है. इसकी जानकारी उन्होंने आगे फ्लाइट के क्रु मेंम्बर को दी थी. यही जानकारी देना IB कर्मचारी को महंगा पड़ गया. सिविल एविएशन सिक्योरिटी एक्ट के तहत अनिमेष को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें :- Satta App: गरीबों के लिए बनाए गए पीएम आवास के फ्लैटों से चल रहा था करोड़ों का सट्टा, नोट गिनने की मशीन समेत ये भी मिले
सुनवाई में आ रही परेशानी
रायपुर में इस श्रेणी के कोर्ट नहीं होने के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो पा रही थी. हाइकोर्ट द्वारा स्पेशल कोर्ट के गठन के बाद इसमें सुनवाई होगी. अनिमेष के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि इस मामले में पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी से चूक हुई है.
ये भी पढ़ें :- CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, एग्जाम कंट्रोलर को किया गिरफ्तार