भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव

Journalist  Mukesh Chandrakar Death :  भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है.उनका शव सेप्टिक टैंक में मिला है. NDTV के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी से लापता थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मिला शव, एक जनवरी से थे लापता

CG News :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर आई है. एक जनवरी से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है. चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिला है.बता दें, NDTV के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली रिपोर्ट करते रहते थे. मुकेश चंद्रकार के मोबाइल की आखिरी लोकेशन के पास एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में शव मिला है. पुलिस शव को बाहर निकाल ली है. इस मामले में पुलिस आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से घर से लापता थे. जब मुकेश का पता नहीं चला, तो उनके भाई युकेश चंद्राकर ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस मामला दर्ज करके मुकेश की तलाश शुरु कर दी थी. वहीं, पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु कि तो पता चला मुकेश की हत्या करके उनके शव को आरोपियों ने सेप्टिक टैंक के अंदर डाल दिया था. 

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ें- जहां शहीद हुए जवान, वहां क्यों हो रहा घटिया निर्माण, देखिए बदलते बस्तर की घटिया सड़क! NDTV ग्राउंड रिपोर्ट

22 दिसंबर को NDTV ने प्रकाशित की थी खबर

बता दें,  बीजापुर के गंगालूर से नेलशनार तक बन रही सड़क की घटिया निर्माण की NDTV ने पूर्व में खबर दिखाई थी. जिले के गंगालूर- हिरौली तक सड़क में कई गड्ढे थे. ये सड़क120 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है. 52 किलोमीटर की कुल सड़क है.  40 किलोमीटर की सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. खबर पर संज्ञान लेकर जगदलपुर लोक निर्माण विभाग ने जांच दल गठित किया है.  शुक्रवार शाम को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक टंकी के अंदर से शव बरामद किया गया है. शव का पंचनामा करके फोरेंसिक जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तलाश जारी, भाई युकेश ने की मदद की अपील, IG सुंदरराज पी ने कहा- कुछ सुराग मिले हैं 

ये भी पढ़ें- लहचूरा गोलीकांड : खौफ के साये में ग्रामीण, घरों में लटके ताले, कांग्रेस ने लगाया पक्षपात का आरोप

.