विज्ञापन

Naxal Encounter : सात वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद, हुई पहचान, नक्सल सामग्री जब्त

CG Naxal Encounter : नारायणपुर के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई घंटों तक चली मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है. इस बीच सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों के शव को बरामद किया है.

Naxal Encounter : सात वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद, हुई पहचान, नक्सल सामग्री जब्त
Naxal Encounter : सात वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद, हुई पहचान, नक्सल सामग्री जब्त.

Anti Naxal Search Operation :  छ्त्तीसगढ़ के नारायणपुर के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई घंटों तक चली मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है. इस बीच सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों के शव को बरामद किया है. इसमें पांच पुरुष और दो वर्दीधारी महिला नक्सली की पहचान हुई है. वहीं, इस नक्सल विरोधी आपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी बड़ी संभावना जताई जा रही है. 

दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुई

Latest and Breaking News on NDTV

मृत माओवादियों की एससीएम कार्तिक उर्फ दसरू, एसीएम  रैनी उर्फ रमिला मडकम सहित सोमारी ओयाम, गुडसा कुच्चा,  रैनू  पोयाम,  कमलेश उर्फ कोहला  एव सोमारु उर्फ मोटू सभी पीएम मेम्बर के रूप में पहचान हुई है.इस बीच  2 नग 303 रायफल, 2 नग बीजीएल लांचर, 2 नग 12 बोर रायफल, 2 नग भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुई है. 

दक्षिण माड़ डिवीजन, पीएलजीए प्लाटून नंबर 16, इंद्रावती एरिया कमिटी, इत्यादि के शीर्ष नक्सलियों की खबर पर  संयुक्त टीम निकली थी. संयुक्त अभियान में नारायणपुर डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी, जगदलपुर डीआरजी, कोण्डागांव डीआरजी और एसटीएफ व सीआरपीएफ की टुकड़ी शामिल रही.
Latest and Breaking News on NDTV

नक्सल विरोधी सर्च अभियान में दस दिसबंर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. अभियान के बीच 12 दिसबंर को लगभग प्रातः 3ः00 बजे दक्षिण अबूझमाड़ कलहाजा - डोंड़रबेड़ा  के जंगल, पहाड़ में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो की देर तक लगातार चलती रही. इसके बाद सर्चिंग में सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए. मारे गए माओवादियों में कार्तिक उर्फ दसरू 25 लाख इनामी, रैनी उर्फ रमिला मडकम 5 लाख इनामी सहित अन्य सोमारी ओयाम, गुडसा कुच्चा,  रैनू  पोयाम,  कमलेश उर्फ कोहला  एव सोमारु उर्फ मोटू 2-2 लाख ईनामी नक्सली शामिल हैं.

मारे गये नक्सलियों के नाम व पद 

1.  रामचन्द्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ जीवन  - एस. सी. एम.  ओडिसा स्टेट कमेटी सदस्य , सचिव पश्चिम ब्यूरो 
2.  रैनी उर्फ रमिला मडकम -  ए.सी.एम.  पश्चिम बस्तर 
3.  सोमारी ओयाम - पी. एम . 
4 . गुडसा कुच्चा  - पी. एम. 
5 .  रैनू  पोयाम - पी.एम. 
6.  कमलेश उर्फ कोहला - पी.एम.
7. सोमारु उर्फ मोटू  - पी.एम. 

माड़ डिवीजन के इंद्रावती एरिया कमेटी ग्राम कल्हाजा व डोंडरबेड़ा  के जंगलों में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा राज्य के शीर्ष स्तर के नक्सलियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सेंट्रल कमेटी समेत कई स्टेट कमेटी के मेंबर भी शामिल हुए थे. इसके बाद टीम रवाना हुई थी. 

क्सल गतिविधियों में शामिल था

 बता दें, प्रुदवी मोहन राव उर्फ रामचन्द्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ दसरन्ना उर्फ नरेश उर्फ लखमू उर्फ जीवन विगत कई वर्षोंं से स्टेट कमेटी मेंबर एस सी एम ओड़ीशा स्टेट कमेटी के रूप में सक्रिय था. इंजीनियर में ग्रेजुएट कार्तिक उर्फ दसरू ओड़ीशा स्टेट कमेटी मेंबर में शामिल होने के पूर्व नल्लामला फॉरेस्ट एरिया में पीपुल्स वार ग्रुप के लिए नक्सल गतिविधियों में शामिल था.

ये भी पढ़ें- झीरम, पूवर्ती या अबूझमाड़...नक्सलियों के गढ़ में शाह कहां बिताएंगे रात? करेंगे बड़ी घोषणाएं, जानें यहां

एक साल में 56 नक्सली मारे जा चुके हैं

अबूझमाड़ जो माओवादियों के गढ़ है, और माओवादी जिन्हे अपना सुरक्षित ठिकाना मनाते है, उस क्षेत्र में जिला नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, कोण्डागांव और कांकेर द्वारा संयुक्त रूप से संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान विगत एक साल में 130 से ज्यादा माओवादी मारे जा चुके है. सिर्फ नारायणपुर जिले में पिछले एक साल में 56 नक्सली मारे जा चुके हैं, ये आंकड़े अबूझमाड़ में नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों के प्रहार और सफलता को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- MP में 20 से ज्यादा स्कूलों के 4500 से अधिक स्टूडेंट्स किया हनुमान चालीसा का पाठ, रचा इतिहास, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close