Chhattisgarh: छुरिया दंतेश्वरी मंदिर पहाड़ी में काला तेंदुआ ! वीडियो वायरल, खोज में जुटा वन विभाग, ग्रामीणों में दहशत

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के छुरिया नगर के पहाड़ी में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के पास काले रंग तेंदुआ देखे जाने की जानकारी सामने आई है. तेंदुए की दस्तक से छुरिया नगर सहित आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग भी अलर्ट हो गया है. तेंदुआ का लोकेशन लेने के लिए कुछ जगहों पर कैमरा ट्रैप लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Black leopard: राजनांदगांव के छुरिया के दंतेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर काले तेंदुआ की चहल कदमी ने वन विभाग और इलाके के लोगों की नींद उड़ा दी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर दंतेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर काले तेंदुआ की चहल कदमी का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की एक टीम को काले तेंदुए की निगरानी के लिए भेजा गया. जिसके बाद टीम ने दंतेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन वन विभाग को अब तक काले तेंदुए की उपस्थिति को लेकर कोई भी सुराग हाथ नहीं लगे. फिलहाल वन विभाग की टीम जांच कर रही है. 

राजनांदगांव के पहाड़ों में दिखा दुर्लभ काला तेंदुआ

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम को फुट प्रिंट मिले थे वो भी कुत्ते के जैसा दिख रहा है. उस फुट प्रिंट में नाखून के निशान दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि तेंदुआ बिल्ली की प्रजाति का जानवर होता है, जिसके फुटप्रिंट में नाखून दिखाई नहीं देता है. इसलिए अब वन विभाग पहाड़ी में तेंदुआ होने की बात पर एक बार फिर से विचार कर रहा है.

Advertisement

तेंदुए की चहल कदमी से इलाके में  ग्रामीणों में दहशत का माहौल

वहीं तेंदुआ का लोकेशन का पता लगाने के लिए कुछ जगहों पर कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है. हालांकि मां दंतेश्वरी मंदिर पहाड़ी पर तेंदुए की चहल कदमी का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. 

Advertisement

इधर, एक सप्ताह पहले पहाड़ी के नीचे स्थित बस्ती के लोगों के बीच काला तेंदुआ को देखे जाने और जंगली सुअर का शिकार करने की बात आग की तरह फैल गई. तेंदुए की उपस्थिति से इलाके के लोग डरे सहमे हैं. वायरल वीडियो में काला तेंदुआ नगर के पहाड़ी में स्थित दंतेश्वरी मंदिर के पास विचरण करते दिख रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए.

Advertisement

नहीं मिला कोई सुराग

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में ऐसे कोई भी सुराग उनके हाथ नहीं लगे हैं, जिससे ये साबित हो कि इलाके में काले तेंदुआ मौजूद है. पहाड़ी पर जो पदचिन्ह मिले हैं वो भी काले तेंदुए का नहीं है, बल्कि किसी कुत्ते का प्रतीत हो रहा है.आये दिन ऐसे वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

जांच में जुटी वन विभाग की टीम

राजनांदगांव के डीएफओ आयुष जैन ने बताया कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक ब्लैक लेपर्ड दिखाई दे रहा है. छुरिया के दंतेश्वरी मंदिर की पहाड़ी में दिखाई दे रहा है. इसकी सूचना मिलने के बाद टुकड़ियों में टीम बनाकर भेजा गया है. यह जांच करने के लिए कि लेपर्ड का मूमेंट है कि नहीं, लेकिन अब तक कोई पदचिन्ह नहीं मिला है. न ही कोई डायरेक्ट साइटिंग हुई है. हमारा लोगों से अनुरोध है कि यदि इलाके में किसी भी वन्य जीव का मूमेंट होता है तो उस इलाके से दूर रहें. जानवर कभी भी हमला कर सकता है. इसके साथ ही कुछ जगह कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं और फिलहाल जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: 4200 क्विंटल धान की धांधली ! समिति प्रबंधक, बिचौलिया और ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश

Topics mentioned in this article