दंतेवाड़ा से शुरू हुई BJP की परिवर्तन यात्रा, रमन सिंह बोले- विकास और शांति के लिए दें भाजपा का साथ

परिवर्तन सभा को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा, 'मां दन्तेश्वरी का आशीर्वाद मिला है. छत्तीसगढ़ में बदलाव होकर रहेगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.'

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 को जीतने के लिए भाजपा की परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू हो चुकी है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करने वाले थे लेकिन भाजपा नेताओं के अनुसार बस्तर का मौसम खराब होने की वजह से शाह का दौरा स्थगित हो गया. अमित शाह की जगह स्मृति ईरानी के यात्रा में शामिल होने की भाजपा महामंत्री शिव रतन शर्मा ने पुष्टि की थी. लेकिन स्मृति ईरानी के ना आने की सूचना पर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने परिवर्तन रथ को रवाना किया.

परिवर्तन सभा को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा, 'मां दन्तेश्वरी का आशीर्वाद मिला है. छत्तीसगढ़ में बदलाव होकर रहेगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. मैं आपसे सीधी बात करने आया हूं. आपके आशीर्वाद से डॉ. रमन सिंह 1 नहीं 2 नहीं 3 बार मुख्यमंत्री बना था. 2003 में बीजेपी की सरकार बनने से पहले बस्तर में नमक के बदले वनोपज लिया जाता था, तब नमक दिया जाता था. नमक इतना महंगा था कि लोगों को बदले में वनोपज देना होता था.'

दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

यह भी पढ़ें : महिलाओं से छेड़छाड़ या दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला

'विकास और शांति के लिए देना होगा बीजेपी का साथ'
उन्होंने कहा, 'हमने नमक को निशुल्क किया. भारतीय जनता सरकार के मुख्यमंत्री होने के नाते 1 रुपए में चावल दिया. उससे बड़ा कुछ हो सकता है क्या?' रमन सिंह ने कहा, '1 रुपए किलो चावल, नमक और चने की योजना, तेंदूपत्ता में बोनस देना हमारी सरकार ने चालू किया था, लेकिन भूपेश बघेल आपका बोनस खा गए. 22 लाख चरण पादुका योजना चालू की थी, चरण पादुका योजनाओं को बंद कर तेंदूपत्ता संग्रहकों का अपमान किया है.'

Advertisement
उन्होंने कहा, 'बस्तर के आदिवासियों को बिजली, पानी और गरीब को छत चाहिए जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है. 2024 में दोबारा नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. बस्तर को विकास और शांति के लिए भाजपा का साथ देना होगा.'

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाईं समितियां, कुमारी सैलजा को बड़ी जिम्मेदारी

28 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे समापन
भाजपा की परिवर्तन यात्रा के पहले चरण में 51 विधानसभा सीटें शामिल हैं. यह यात्रा 1,728 किमी की होगी. यात्रा का समापन बिलासपुर में होगा. 16 दिन में ये यात्रा पूरी की जाएगी, जिसमें विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे. भाजपा की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 15 सितंबर को जाशपुर से शुरू होगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे हरी झंडी दिखाएंगे. दूसरे चरण की यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे. दूसरे चरण में 1261 किमी 12 दिन में तय होंगे और यह 14 जिलों की 39 विधानसभाओं से गुजरेगी. इसमें 39 आम सभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे. पीएम मोदी बिलासपुर में 28 को परिवर्तन यात्रा के समापन में शामिल होंगे.