BJP नेता दिलीप सिंह होरा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, आज होगा अंतिम संस्कार

Dilip Singh Hora passes Away: BJP नेता दिलीप सिंह होरा का निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dilip Singh Hora passes Away: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वरिष्ठ भाजपा (BJP) नेता दिलीप सिंह होरा (Dilip Singh Hora) का 1 अप्रैल की रात निधन हो गया. मंगलवार, 2 अप्रैल को उनके शव को अंतिम संस्कार रायपुर के देवेंद्र नगर मोक्ष धाम में किया जाएगा. दिलीप सिंह होरा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप होरा अपने घर पर आखिरी सांस ली. 

इलाज के बाद भी सेहद में नहीं हो सका सुधार

जानकारी के मुताबिक, दिलीप सिंह होरा का इलाज रायपुर शहर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं हो सका. जिसके बाद परिवार वाले उन्हें घर ले आए. जिसके बाद उनकी इलाज परिजनों और डॉक्टर की निगरानी में घर पर ही हो रही थी.

आज होगा दिलीप सिंह होरा का अंतिम संस्कार

दिलीप सिंह होरा स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान थे. इसके अलावा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रहे. दिलीप सिंह होरा कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के भाई थे. बता दें कि आज दिलीप सिंह होरा का अंतिम संस्कार देवेंद्र नगर मोक्ष धाम में किया जाएगा. वहीं अंतिम यात्रा रायपुर के  A1 साईं नगर स्थित घर से निकलेगी. 

ये भी पढ़े: Morena Railway Bridge Collapse: मुरैना में बड़ा हादसा, रेलवे पुल गिरने से आधा दर्जन मजदूर घायल