BJP Leader Assault Video: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के नवापारा इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा के आरटीआई प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शंकर ज़िन्दिया पर सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी करते नजर आ रहे है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है और आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने हुए हैं.
घटना का वीडियो और आरोप
नवापारा में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप है कि भाजपा नेता शंकर ज़िन्दिया ने सड़क पर खुलेआम एक युवक की बेरहमी से पिटाई की. वीडियो में मारपीट के दृश्य साफ दिखाई देते हैं, जिसके बाद लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
पीड़ित कौन है और क्या हुआ था?
पीड़ित युवक लक्ष्मण सोनवानी नारायणपुर गांव का निवासी है. वह सूरजपुर में एक मोटर साइकिल गैरेज में काम करता है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण अपनी बहन को बाइक पर बैठाकर जा रहा था, तभी रास्ते में शंकर ज़िन्दिया की स्कूटी से उसकी मोटर साइकिल की हल्की सी ठोकर लग गई. मामूली टक्कर से शुरू हुआ विवाद पल भर में हिंसक झगड़े में बदल गया.
सड़क पर पिटाई और लोगों की खामोशी
आरोप है कि विवाद के दौरान भाजपा नेता ने अपना आपा खो दिया और बीच सड़क पर ही लक्ष्मण को पीटना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारा जा रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग ज्यादातर तमाशबीन बने रहते हैं. इस बेपरवाही ने लोगों में और ज्यादा नाराजगी भर दी है.
पीड़ित ने पुलिस में की शिकायत
लक्ष्मण सोनवानी अनुसूचित जनजाति वर्ग से बताया जा रहा है. मारपीट के बाद वह अजा-जाक थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नवापारा इलाके की बताई जा रही है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर उसे डराने-धमकाने की कोशिश भी की. फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में लिया जा रहा है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पीएम श्री एयर एंबुलेंस में लापरवाही, पायलट ने जान जोखिम में डालकर लैंड किया हेलीकॉप्टर