कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' सभा पर BJP का वार, कहा- 'पार्टी फिर ढोंग करने निकली'

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को कांग्रेस ने किसान जवान संविधान जनसभा का आयोजन किया. इस सबा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सम्बोधित किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP attacks Congress: छत्तीसगढ़ की सियासत में अब 'इमेज वार' शुरू हो गया है. कांग्रेस की ओर से आयोजित 'किसान-जवान-संविधान' और 'संविधान बचाओ' सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तल्ख टिप्पणी की. भाजपा ने कांग्रेस की इस सभा को 'ढोंग' करार देते हुए सोशल मीडिया पर एक कार्टून इमेज के जरिए कांग्रेस पर तंज कसा है.

छत्तीसगढ़ की सियासत में 'इमेज वार' शुरू

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'भाजपा छत्तीसगढ़' ने एक व्यंग्यात्मक पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा कि पार्टी एक बार फिर ढोंग करने मैदान में उतरी है. भाजपा की ओर से जारी इमेज में एक कार्टून के जरिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा गया. इमेज में कांग्रेस के 'किसान जवान संविधान' और 'संविधान बचाओ' सभा और नारों के साथ आम जनता की प्रतिक्रिया को भी व्यंग्यात्मक अंदाज में दर्शाया गया है.

घोटालेबाज कांग्रेस फिर ढोंग करने उतरी - बीजेपी

पोस्टर में कांग्रेस नेताओं की ओर इशारा करते हुए उनके हाथ में 'किसान-जवान-संविधान' और 'संविधान बचाओ' के बैनर दिखाए गए हैं. फिर इस पर आम जनता की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से दिखाई गई है- 'देखो कांग्रेसी फिर ढोंग करने निकले हैं' और 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ढगा नहीं.'

पोस्ट के माध्यम से भाजपा ने जनता को यह संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है और उसका उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक लाभ लेना है, न कि किसानों, जवानों या संविधान की वास्तविक चिंता.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस पोस्ट को शेयर करते हुए भाजपा छत्तीसगढ़ ने कैप्शन में लिखा, 'घोटालेबाज कांग्रेस फिर ढोंग करने उतरी है. कांग्रेस कभी किसी की हितैषी नहीं रही है और अब फिर से किसान-जवान-संविधान के नाम पर जनता को बरगलाने निकली है. आईना देखो कांग्रेस!' भाजपा की ओर से जारी इस पोस्ट पर अब तक कांग्रेस की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढ़े: Rent Girlfriend: यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत गर्लफ्रेंड, डेट से लेकर फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करने तक... जानें रेंट

Advertisement
Topics mentioned in this article