Bitcoin Scam Case: सीबीआई की कड़ाई, रायपुर में हुई लंबी पूछताछ, इनके ठिकाने पर हुई छापेमारी

Bitcoin Scam Case: महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन के इस्तेमाल के आरोपों के बीच ED की टीम ने रायपुर के गौरव मेहता (Gaurav Mehta) के घर दबिश दी. उसके बाद रायपुर के सीबीआई दफ्तर में गौरव मेहता पूछताछ हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bitcoin Scam News: एक तरफ बिटकॉइन के दाम अपने उच्चतम स्तर (Bitcoin Price) पर पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी ओर बिटकॉइन घोटाला मामले (Bitcoin Scam Case) में छत्तीसगढ़ के गौरव मेहता से सीबीआई (CBI) की लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही. सीबीआई के रायपुर दफ्तर (CBI Raipur Office) में गौरव मेहता से पूछताछ की जा रही है. लगभग 6600 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में गौरव मेहता को अहम कड़ी बताया जा रहा है. NDTV संवाददाता निलेश त्रिपाठी ने इस मौके का जायजा लिया.

बिटकॉइन घोटाला को इन पॉइंट्स से समझिए

गौरव मेहता की एनसीपी (NCP) नेता सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले के साथ बातचीत का ऑडियो और स्क्रीटशॉट वायरल है. बीजेपी ने ऑडियो और स्क्रीनशॉट जारी किए हैं.

Advertisement
  • गौरव मेहता एक ब्लॉकचेन विदेशी विशेषज्ञ हैं.
  • महाराष्ट्र और पंजाब में इस घोटाले को लेकर 40 एफआईआर दर्ज की गईं.
  • 2018 में जांच शुरू हुई, अमित भारद्वाज मास्टरमाइंड था.
  • अमित ने बिटकॉइन में निवेश करने के लिए कहकर लोगों को धोखा दिया.
  • इसके बाद निवेशकों का पैसा डूब गया.
  • भारद्वाज दुबई भाग गया और उसे वहां से डिपोर्ट कर दिया गया.
  • उनके खिलाफ कई राज्यों की पुलिस ने मामले दर्ज किये थे.
  • अमित भारद्वाज की जनवरी 2022 में हार्ट अटैक से मौत हो गई.
  • सिम्पी भारद्वाज अमित भारद्वाज की भाभी हैं, अजय भारद्वाज की पत्नी हैं.
  • अमित भारद्वाज और उसके परिवार के खिलाफ ईडी 2024 में कोर्ट में चार्जशीट भी दायर कर चुकी है.
  • आरोप था कि अमित ने अपनी कंपनी वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड के जरिए मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर लोगों से बिटकॉइन में निवेश कराया.
  • इस भरोसे के साथ की उन्हें हर महीने रिटर्न के रूप में जमा की गई रकम के 10 प्रतिशत बिटकॉइन मिलेंगे.
  • इस तरफ 2017 में 6600 करोड़ की कीमत के बिटकॉइन इकठ्ठा कर लिए गए.
2018 में महाराष्ट्र में इस फ्रॉड में जांच के लिए आईपीएस रविंद्रनाथ पाटिल को जोड़ा गया और साल 2022 में वो इसी घोटाले में खुद गिरफ्तार हो गए. आरोप है कि इस क्रिप्टोकरेंसी साइबर फ्रॉड में बिटकॉइन गायब कर दिए गए.

आगे की कहानी ऐसी है

2018 में पता चला कि जो क्रिप्टोकरेंसी का वॉयलेट मिला था, उसमें करोड़ों के बिटकॉइन मिले थे. इन करोड़ों रुपये के बिटकॉइन को दो आईपीएस अधिकारियों भाग्यश्री और अमिताभ गुप्ता ने हथिया लिया था और वहां नकली वॉलेट रखा जिसमें पैसे नहीं थे. रविंद्रनाथ के जेल जाने पर गौरव मेहता ने गवाही दी थी ,गौरव में इस मामले में महत्वपूर्ण किरदार हैं. उसने बताया कि गौरव मेहता ने रवींद्र नाथ पाटिल को फोन पर बताया कि आपको अमिताभ गुप्ता और भाग्यश्री ने फंसाया है. बिटकॉइन का असली वॉयलेट उनके पास है और उनके ऊपर भी एक लेयर है जिसमें नेता हैं,उसमें सुप्रिया सुले के साथ-साथ नान पटोले भी शामिल हैं. आरोप हैं कि सबूत के तौर पर सिग्नल के माध्यम से ऑडियो क्लिपिंग भेजे और 2019 और 2024 में इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें : सुप्रिया सुले-नाना पटोले बिटकॉइन केस के तार रायपुर से जुड़े, गौरव मेहता के ठिकाने पर ईडी की रेड

Advertisement

यह भी पढ़ें : राउत नाचा महोत्सव: बिलासपुर को 143 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे CM विष्णु देव साय

यह भी पढ़ें : Anti Naxalite Operation: यहां एक साल में 240 से ज्यादा माओवादियों का हुआ सफाया, देखिए NDTV ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...