Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी खबर है. यहां हुए रेल हादसे की उच्चस्तरीय जांच होगी. कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) इस हादसे की जांच करेंगे. 6 नवंबर यानि कल गुरुवार से इस हादसे की जांच शुरू होगी. ये बात तलाशने की कोशिश होगी कि यहां इतना भयानक रेल हादसा आखिर कैसे हुआ? इस हादसे में मृत हुए लोगों के नाम भी सामने आ गए हैं.
दरअसल मंगलवार को बिलासपुर के लाल खदान में भीषण रेल हादसा हुआ है. यहां मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर में 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं. इस घटना के बाद रेलवे ने राहत और बचाव शुरू कर दिया. इस भीषण हादसे की जांच के निर्देश उच्चस्तर से दिए गए हैं. इस हादसे की जांच कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी करेंगे.
कल से शुरू होगी जांच
इस रेल हादसे की जांच कल 6 नवम्बर गुरुवार से शुरू होगी. हादसे के वक्त काम पर तैनात तमाम लोगों से पूछताछ होगी. सभी जिम्मेदार कर्मचारी, अधिकारियों के बयान होंगे.जांच में हादसे की वजह तलाशने की भी कोशिश होगी. जांच के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किए गए हैं. इस जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद जिम्मेदारी तय होगी कि आखिर किसकी लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है?