Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे की आज से जांच शुरू, दो दिनों तक 19 लोगों से होगी पूछताछ 

Bilaspur Trai Accident Update: बिलासपुर में हुए रेल हादसे की जांच आज से शुरू हो गई है. दो दिनों तक होने वाली जांच में 19 लोगों से पूछताछ की जाएगी..  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़  से एक बड़ी खबर है. मंगलवार को बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे की जांच आज से शुरू होगी. आज 6 नवंबर गुरुवार की सुबह से ये जांच शुरू हो जाएगी. दो दिनों तक चलने वाली इस जांच में 19 लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी. 

दरअसल मंगलवार को बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं. अब इस  हादसे की जांच होगी. जोकि आज से शुरू हो रही है. 6 और 7 नवंबर को सुबह से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस मामले में 19 लोगों से दो दिनों तक पूछताछ चलेगी. 

ये भी पढ़ें 

इन लोगों से होगी पूछताछ 

कमिश्नर रेलवे सेफ्टी बृजेश कुमार मिश्रा ने जांच शुरू की. 19 रेल कर्मचारी और अधिकारियों को आवश्यक कागजात के साथ तलब किया गया है. जिन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया उनमें दुर्घटनाग्रस्त हुई मेमू ट्रेन की सहायक लोको पायलट रश्मि राज, मालगाड़ी के गार्ड सुनील कुमार साहू और सहायक लोको पायलट पुनीत कुमार, मैनेजर मेमू ट्रेन एके दीक्षित, मैनेजर मालगाड़ी, शैलेश चंद्र, सेक्शन कंट्रोलर पूजा गिरी, तीन स्टेशन मास्टर आशा रानी, ज्योत्सना रात्रे, निशा कुमारी, सीएसएम, एसके निर्मलकर सेक्शन इंजीनियर कैरिज एंड वैगन सी एल आई एस के आचार्य, सेक्शन इंजीनियर पीवी राव, जेपी राठौर, सेक्शन इंजीनियर सिग्नल जीके चौधरी, सीडीसी एके अग्ने, सेक्शन इंजीनियर मेमो शेड, नरेंद्र साहू और बोधन गराडिया के साथ मालगाड़ी के गार्ड सुब्रतनू साहू सहायक लोको पायलट प्रभात सिंह भी पूछताछ के लिए बुलाए गए हैं.

तीन दिन के अंदर सौंपनी होगी रिपोर्ट 

जांच टीम 3 दिन के भीतर रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.  पूछताछ सीआरएस की टीम बिलासपुर डीआरएम ऑफिस में करेगी. इस जांच के बाद ही खुलासा होगा कि हादसा आखिर कैसे हुआ और इस भीषण हादसे का जिम्मेदार कौन है? 

Advertisement

ये भी पढ़ें BJP जिलाध्यक्ष के संरक्षण में हो रहा अवैध अतिक्रमण! कांग्रेस ने लगाए आरोप तो नेता ने पत्रकार को धमकी 

Topics mentioned in this article