Bilaspur Pregnant Woman Dies: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मौलाना ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर उसे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जाकर कफन-दफन कर दिया गया. अब इस मामले में मोहल्लेवासियों ने मौलाना पर हत्या का संदेह जताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत की, लेकिन इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया.
गर्भवती पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तालापारा में रहने वाले मौलाना कारी बशीर की गर्भवती पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौलाना समेत पूरा परिवार अचानक गायब हो गया और कुछ ही घंटों में खबर आई कि यूपी में महिला का कफन-दफन कर दिया गया. जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने मौलाना पर हत्या का संदेह जताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं पुलिस की चुप्पी से नाराज लोगों ने अब एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है.
पति पर पड़ोसियों ने लगाए गंभीर आरोप
तालापारा के रहवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि मौलाना कारी बशीर का इलाके में संचालित मदरसे की महिला संचालिका से अवैध संबंध था. इसे लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था. 11 जुलाई (घटना वाले दिन) को दोनों के बीच झगड़े हुए. इसके बाद महिला की चीख-पुकार सुनाई दी.12 जुलाई की रात मौलाना पत्नी को अस्पताल ले जाने की बात कहकर ऑटो में निकला, लेकिन फिर उनका कोई अता-पता नहीं चला.
शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
मोहल्लेवालों ने जब परिजनों से संपर्क किया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ कि महिला की मौत हो चुकी है और 13 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिसके बाद आस पास के लोगों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
SSP से पड़ोसियों ने लगाई गुहार
मोहल्लेवासी अब एसएसपी रजनेश सिंह से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. एसएसपी रजनेश सिंह ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया. एसएसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की बात कही है. सिविल लाइन थाने की पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़े: Sagar: माध्यमिक विद्यालय छिरारी के प्राचार्य समेत इन शिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी, जानें वजह