बिलासपुर में गर्भवती महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार ने UP में दफनाया कफन, पड़ोसियों ने पति पर लगाए ये आरोप

Bilaspur News: बिलासपुर के तालापारा में रहने वाले मौलाना की गर्भवती पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मौलाना समेत पूरा परिवार अचानक गायब हो गया और कुछ ही घंटों में खबर आई कि यूपी में महिला का कफन-दफन कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bilaspur Pregnant Woman Dies: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मौलाना ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर उसे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जाकर कफन-दफन कर दिया गया. अब इस मामले में मोहल्लेवासियों ने मौलाना पर हत्या का संदेह जताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत की, लेकिन इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. 

गर्भवती पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तालापारा में रहने वाले मौलाना कारी बशीर की गर्भवती पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौलाना समेत पूरा परिवार अचानक गायब हो गया और कुछ ही घंटों में खबर आई कि यूपी में महिला का कफन-दफन कर दिया गया. जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने मौलाना पर हत्या का संदेह जताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं पुलिस की चुप्पी से नाराज लोगों ने अब एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Advertisement

पति पर पड़ोसियों ने लगाए गंभीर आरोप

तालापारा के रहवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि मौलाना कारी बशीर का इलाके में संचालित मदरसे की महिला संचालिका से अवैध संबंध था. इसे लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था. 11 जुलाई (घटना वाले दिन) को दोनों के बीच झगड़े हुए. इसके बाद महिला की चीख-पुकार सुनाई दी.12 जुलाई की रात मौलाना पत्नी को अस्पताल ले जाने की बात कहकर ऑटो में निकला, लेकिन फिर उनका कोई अता-पता नहीं चला.

Advertisement

शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

मोहल्लेवालों ने जब परिजनों से संपर्क किया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ कि महिला की मौत हो चुकी है और 13 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिसके बाद आस पास के लोगों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisement

SSP से पड़ोसियों ने लगाई गुहार

मोहल्लेवासी अब एसएसपी रजनेश सिंह से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. एसएसपी रजनेश सिंह ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया. एसएसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की बात कही है.  सिविल लाइन थाने की पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. 

ये भी पढ़े: सिद्धखोल जलप्रपात का नजारा हुआ खूबसूरत, पर्यटकों की लगी भीड़, जान जोखिम में डाल पहाड़ से छलांग लगा रहे पर्यटक

ये भी पढ़े: Gwalior: TI मंगल सिंह पपोला सस्पेंड, 16 साल पहले नीमच में किया था फर्जी एनकाउंटर, CBI के वारंट जारी करते हो गए फरार 

ये भी पढ़े: Sagar: माध्यमिक विद्यालय छिरारी के प्राचार्य समेत इन शिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी, जानें वजह

Topics mentioned in this article