दुबई की कंपनी के ऑर्डर पर गोवा से भूटान भेजी जा रही थी शराब, अवैध तस्करी का हो गया भंडाफोड़ 

CG News: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के बड़ा गिरोह को बेनकाब कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए प्रमुख आरोपी पंकज सिंह को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह अवैध शराब तस्करी में लंबे समय से सक्रिय था और इसका नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ था. इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई

10 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. जांच के दौरान, कार चालक रवि शर्मा से 10 पेटी Symposiums Black Dot Finest Grain Whiskey (कुल 480 बोतल) बरामद हुई. रवि शर्मा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि एक बड़े कंटेनर ट्रक में भी शराब भरी हुई है और उसे बिलासपुर में कुछ पेटियां खाली करने का निर्देश मिला था.

Advertisement

पूछताछ में दिया गोल-मोल जवाब

छतौना क्षेत्र में उक्त कंटेनर को रोककर जांच की गई, तो उसमें 990 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई. जब ट्रक चालक शिव कुमार सैनी से पूछताछ की गई, तो वह गोलमोल जवाब देने लगा. दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि परमिट में 1000 पेटियों का उल्लेख था, जबकि मौके पर केवल 990 पेटियां पाई गईं. इस पर आबकारी विभाग ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया.

Advertisement

गिरोह के बड़े नेटवर्क का खुलासा

जांच के दौरान यह सामने आया कि यह गिरोह बड़े स्तर पर अवैध शराब की तस्करी में लिप्त था. शराब दुबई स्थित कंपनी के ऑर्डर पर गोवा से भूटान भेजी जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए 23 फरवरी 2025 को थाना सिविल लाइन, बिलासपुर में अपराध क्रमांक 192/25 के तहत धारा 316(3) और 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement
पुलिस को मिले बैंक लेन-देन के रिकॉर्ड में यह पुष्टि हुई कि गोवा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के लोगों के खाते इस गिरोह से जुड़े थे.

जांच में पाया गया कि मुख्य आरोपी पंकज सिंह एवं जय प्रकाश बघेल का नाम भी इस लेन-देन में सामने आया. ट्रक चालक ने कबूल किया कि उसे 30-40 पेटी शराब बिलासपुर में उतारनी थी और इसके बदले उसे 50,000 रुपये मिलने थे.

रायपुर से हुई मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

इस पूरे मामले में सरकंडा बिलासपुर के रहने वाले मुख्य आरोपी पंकज सिंह को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस को लोकल और टेक्निकल इनपुट से सूचना मिली कि वह रायपुर में छिपा हुआ है. तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को सूचना दी गई. एक विशेष टीम को रायपुर भेजा गया.टीम ने रायपुर के VIP रोड स्थित एक कॉलोनी में घेराबंदी कर पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें Exclusive: मां और दादी के बाल पकड़ लिए, हम हाथ पैर चलाते रहे... जिंदगियां बचाने वाले मासूम ने बताया हादसे का खौफनाक मंजर

 फैला है गिरोह

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह गिरोह चंडीगढ़, अंबाला, मोहाली, कुरुक्षेत्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था. इस पूरे मामले में पुलिस ने वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से पत्राचार कर दुबई और भूटान की कंपनियों से भी जानकारी मांगी है. फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें Meeting: 30 मार्च को PM मोदी आएंगे छत्तीसगढ़, दौरे के पहले दिल्ली में CM ने की मुलाकात, हुई ये चर्चा 

Topics mentioned in this article