Bilaspur Mumbai Special Train: शीतकाल में ट्रेनों में बढ़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. बिलासपुर से मुंबई के लिए एक फेरे की स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें सीटों की पर्याप्त उपलब्धता भी रखी गई है. इससे त्योहारों और छुट्टियों के समय बिलासपुर–मुंबई रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने में आसानी होगी.
स्पेशल ट्रेन दो बार चलेगी
रेलवे ने बताया कि गाड़ी संख्या 08245 बिलासपुर–एलटीटी स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर 2025 को बिलासपुर से चलेगी. वहीं 08246 एलटीटी–बिलासपुर स्पेशल ट्रेन 12 दिसंबर 2025 को मुंबई के एलटीटी स्टेशन से रवाना होगी.
इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव
दोनों दिशाओं में ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव इन स्टेशनों पर रहेगा. रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला, भुसावल, मनमाड, नासिक, कल्याण, ठाणे और एलटीटी. इससे रास्ते में आने वाले यात्रियों को भी यात्रा में सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- मैगी के लिए घमासान: MBBS छात्रों ने बरसाए लाठी-डंडे, भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज से 15 छात्र निलंबित
ट्रेन में उपलब्ध रहेंगे 20 कोच
स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं.
- 02 एसएलआरडी
- 05 सामान्य कोच
- 10 स्लीपर
- 02 एसी थर्ड
- 01 एसी सेकंड
इस कोच संरचना के अनुसार यात्रियों को सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें मिलेंगी.
08245 बिलासपुर–एलटीटी स्पेशल ट्रेन का समय
यह ट्रेन बिलासपुर से शाम 17.00 बजे रवाना होगी और आगे इस तरह चलेगी.
- रायपुर: 18.35 बजे आगमन, 18.40 बजे प्रस्थान
- दुर्ग: 19.30–19.35 बजे
- गोंदिया: 21.18–21.20 बजे
- नागपुर: 00.01–00.05 बजे
- अकोला: 03.32–03.35 बजे
- भुसावल: 05.35–05.40 बजे
- मनमाड: 08.10–08.12 बजे
- नासिक रोड: 09.10–09.15 बजे
- कल्याण: 11.52–11.55 बजे
- ठाणे: 12.17–12.20 बजे
- ट्रेन 13.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- रायपुर में फ्लाई ओवर की बड़ी घोषणा: जानिए कितने करोड़ खर्च होंगे, कौन-कौन से चौक होंगे शामिल!
08246 एलटीटी–बिलासपुर स्पेशल ट्रेन का समय
यह ट्रेन एलटीटी से रात 00.15 बजे रवाना होगी और समय इस प्रकार रहेगा.
- ठाणे: 00.32–00.35 बजे
- कल्याण: 00.57–01.00 बजे
- नासिक रोड: 03.32–03.35 बजे
- मनमाड: 04.23–04.25 बजे
- भुसावल: 06.50–06.55 बजे
- अकोला: 08.50–08.55 बजे
- नागपुर: 13.35–13.40 बजे
- गोंदिया: 15.13–15.15 बजे
- दुर्ग: 17.25–17.30 बजे
- रायपुर: 18.05–18.10 बजे
- ट्रेन 20.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.