CG Police भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के लिए हाईकोर्ट से आई बड़ी खबर, कोर्ट ने भर्ती पर लगी रोक हटाई

CG Police Bharti: हाईकोर्ट ने अपने फैसले में संशोधित प्रावधान को संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और 16 (समान अवसर का अधिकार) का उल्लंघन करार दिया. कोर्ट ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों को छूट मिलनी चाहिए, जबकि अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए समान नियम लागू होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG Police Bharti New Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर हाईकोर्ट (BIlaspur Highcourt) ने छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती (Chhattisgarh Police Constable Resruitment) प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा दिया है. जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय (Rakesh Mohan Pandey) की बेंच में हुई सुनवाई के बाद भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का आदेश दिया गया है. यह फैसला राज्य के हजारों अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आया है.

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 2023-24 कोआरक्षक के  5967 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, लेकिन पुलिसकर्मियों के बच्चों को दी गई विशेष छूट के कारण भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट में चुनौती दी गई.

Advertisement

डीजीपी ने किया था संशोधन

भर्ती प्रक्रिया के दौरान डीजीपी ने संशोधन करते हुए पुलिस विभाग के सभी कर्मियों के बच्चों को विशेष छूट देने का प्रावधान किया था. यह छूट पहले केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों तक ही सीमित थी. संशोधन के बाद सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को छूट देने से कई अभ्यर्थियों ने इसे अनुचित और असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Advertisement

हाईकोर्ट ने फैसले में ये कहा

हाईकोर्ट ने संशोधित प्रावधान को संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और 16 (समान अवसर का अधिकार) का उल्लंघन करार दिया. कोर्ट ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों को छूट मिलनी चाहिए, जबकि अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए समान नियम लागू होंगे.इसके साथ ही हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के निर्देश दिए हैं. यानी अब फिजिकल टेस्ट के बाद सभी का मेरिट के आधार पर चयन होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Agniveer Recruitment रैली के लिए युवाओं को कचरा गाड़ी में ले जाया गया भर्ती स्थल, सामने आई प्रशासन की बदइंतजामी
 

भर्ती प्रक्रिया पर सरकार और पुलिस विभाग का रुख

सरकार और पुलिस विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत किया है. पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. यह फैसला भर्ती प्रक्रिया में समानता और निष्पक्षता सुनिश्चित करता है. इससे आरक्षण और विशेष छूट के विवादों को सुलझाने में भी मदद मिलेगी, जिससे योग्य अभ्यार्थियों को आगे बढ़ने का समान अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें- UPSC की तैयारी करते-करते खोल ली "यूपीएससी सब्जीवाला" दुकान, यहां काम करते हैं 10 प्रतिभागी

Topics mentioned in this article