दूल्‍हा बनने से पहले जली च‍िता, दिन में पूर्व पार्षद पति ने पीटा, रात को हो गई मौत, एक महीने बाद होनी थी शादी

Bilaspur Crime News: 8 अक्टूबर की रात सिद्धार्थ और पूर्व पार्षद पति पूर्णानंद के बीच विवाद हुआ था. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पूर्णानंद ने बेटे के साथ मारपीट थी. रात को उसके सीने में दर्द हुआ और फिर मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Death Before Wedding: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में शादी से महज एक महीने पहले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान सिद्धार्थ पांडेय के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि पूर्व पार्षद के पति पूर्णानंद चंद्रा की मारपीट के बाद बेटे सिद्धार्थ की मौत हुई है. उन्‍होंने पुल‍िस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर की रात सिद्धार्थ और पूर्णानंद चंद्रा के बीच विवाद हुआ. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पूर्णानंद ने सिद्धार्थ के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. युवक ने इसकी शिकायत थाने में भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

रात को घर लौटने के बाद सिद्धार्थ के सीने में अचानक दर्द उठा. परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है, हालांकि परिवार का कहना है कि झगड़े और तनाव के कारण ही उसकी जान गई है.

चल रहा था पुराना विवाद

शहर में चर्चा है कि दोनों के बीच जमीन के लेनदेन और पैसों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया. सिद्धार्थ ने कुछ दिन पहले ही पूर्व पार्षद पति पूर्णानंद के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिसमें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का भी जिक्र था.

Advertisement

घर में मातम छाया

इधर, सिद्धार्थ की शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को बेटे की मौत ने तोड़ दिया है. खुशियों के माहौल बीच घर में मातम छा गया है. परिजन अब न्याय की मांग कर पुलिस से निष्पक्ष जांच की गुहार लगा रहे हैं.

Topics mentioned in this article