अवैध अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई के दौरान जमकर विवाद, भिड़े कांग्रेस के दो दिग्गज

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इन दिनों बेजा कब्जा के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. लेकिन इसे लेकर कई जगहों पर खूब बखेड़ा भी खड़ा हो रहा है. अब अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम की कार्रवाई के दौरान जमकर विवाद देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इन दिनों बेजा कब्जा के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. लेकिन इसे लेकर कई जगहों पर खूब बखेड़ा भी खड़ा हो रहा है. अब अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम की कार्रवाई के दौरान जमकर विवाद देखने को मिला. यह झूमाझटकी किसी दो प्रतिद्वंदी पार्टी के नेताओं के बीच नहीं बल्कि कांग्रेस के दो दिग्गजों के बीच देखी गई. 

कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला और शैलेन्द्र जायसवाल के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला झूमाझटकी तक पहुंच गई. इससे जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों नेताओं के बीच कैसे तू-तू, मैं-मैं हो रही है. आरोप है कि मण्डपम तिफरा जायसवाल कॉलोनी के पास अवैध रूप से बांस बल्ली लगाकर शैलेन्द्र जायसवाल के द्वारा अवैध कब्ज़ा किया गया था. 

Advertisement

Advertisement

बिलासपुर में अवैघ कब्जे के खिलाफ प्रशासन चुस्त 

हालफिलहाल में अवैध कब्जे की कई खबरें सामने आईं. बीते दिन बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह के गांव की एक एकड़ सरकारी जमीन पर धनंजय सिंह ने अवैध कब्जा कर लिया है. इससे नाराज महिलाओं और गांव के अन्य लोगों ने सोर मचाया और बुधवार को थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा मचाया और भू-माफिया के खिलाफ एक्शन की मांग की. अवैध अतिक्रमण नहीं हटाने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. 

Advertisement

यहां चला था बुलडोजर

बिलासपुर के ही कुख्यात बदमाश रंजन गर्ग के खिलाफ भी प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया था. शहर से लगे मस्तूरी नेशनल हाइवे के पास एक एकड़ सरकारी की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर फार्म हाउस बना लिया था, जिस पर शुक्रवार को प्रशासन बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. दरअसल, स्थानीय लोगों ने इस कब्जे की शिकायत की थी, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए राजस्व और पुलिस अफसरों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद राजस्व अमले ने टीम के साथ पहुंचकर कार्रवाई की. 

ये भी पढ़ें- 61 लाख रुपए दो रेप का केस हो जाएगा रफा-दफा, ब्लैकमेल करना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

Topics mentioned in this article