ASP ने स्पा सेंटर संचालक से की अवैध वसूली? वायरल VIDEO से पुलिस महकमे में मची खलबली

बिलासपुर में पूर्व एएसपी राजेंद्र जायसवाल पर स्पा सेंटर संचालक ने अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं. संचालकों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bilaspur ASP Viral Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस विभाग से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है. शहर के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र जायसवाल पर एक स्पा सेंटर संचालक ने अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं स्पा संचालक ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया. मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई है.

स्पा सेंटर संचालक ने लगाए गंभीर आरोप

स्पा संचालक लोकेश सेन और उनके भाई अमन सेन का कहना है कि उनसे लंबे समय तक अवैध रूप से पैसे वसूले जाते रहे. उनका आरोप है कि हर महीने उगाही की रकम देने पर ही व्यवसाय चलाने की अनुमति दी जाती थी. जब उन्होंने यह रकम देना बंद कर दिया, तो उनका स्पा सेंटर जानबूझकर निशाने पर लिया गया.

पैसे नहीं दिए तो छापे की धमकी 

पीड़ितों का दावा है कि उनसे लगातार पैसों की मांग की जा रही थी. रकम न देने पर स्पा सेंटर में छापा मारने और फर्जी कार्रवाई करने की धमकी दी गई. उनका कहना है कि दबाव बनाने के लिए कई बार चेतावनी भी दी गई, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हो गए थे.

6 जनवरी को हुई कथित फर्जी कार्रवाई

लोकेश और अमन सेन का आरोप है कि 6 जनवरी 2026 को उनके स्पा सेंटर पर दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की गई. उनका कहना है कि यह पूरी कार्रवाई उगाही बंद करने के बाद की गई और इसका मकसद व्यवसाय को नुकसान पहुंचाना था.

Advertisement

हर एएसपी को ₹30 हजार देने का दावा

अमन सेन ने आरोप लगाया कि शहर में स्पा सेंटर चलाने के लिए हर तत्कालीन एएसपी को हर महीने 30 हजार रुपये देने पड़ते थे. उनका कहना है कि दिसंबर 2025 में जब उन्होंने यह रकम देना बंद कर दिया, तभी से उनके खिलाफ धमकियों और कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया.

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरे मामले को लेकर स्पा संचालकों ने खुद एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें वे अपनी आपबीती बता रहे हैं. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

आईजी को दी लिखित शिकायत

पीड़ितों ने बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को लिखित शिकायत सौंपी है. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस विभाग का कहना है कि लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.