मरही माता मंदिर दर्शन करने गए एक परिवार के चार मासूम उफनते नाले में बहे, तीन के शव बरामद, एक लापता

Marhi Mata temple Bilaspur: बलौदाबाजार जिले के भाटापारा निवासी धुर्व परिवार मंदिर दर्शन के लिए बिलासपुर जिले के भनवारटक स्थित प्रसिद्ध मरही माता मंदिर गए थे, लेकिन यहां दुखद हादसा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Accident during visit to Marhi Mata temple: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की सीमा से लगे बिलासपुर जिले के भनवारटक स्थित प्रसिद्ध मरही माता मंदिर दर्शन करने गए एक परिवार के साथ दुखद हादसा हो गया. मंदिर दर्शन के दौरान अचानक तेज बारिश से उफनते नाले में परिवार के चार बच्चे बह गए, जिसमें से तीन की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है. यह परिवार बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के रहने वाले हैं.

प्रसिद्ध मरही माता मंदिर में दर्शन के दौरान बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार जिले के भाटापारा निवासी धुर्व परिवार मंदिर दर्शन के लिए बिलासपुर जिले के भनवारटक स्थित प्रसिद्ध मरही माता मंदिर गए थे, लेकिन यहां दुखद हादसा हो गया. अचानक तेज बारिश से उफनते नाले में एक ही परिवार के चार बच्चे बह गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

उफनते नाले में बह गए एक ही परिवार के चार बच्चे

मृतकों में गौरी धुर्व (13), निशांत धुर्व (5) और मुस्कान धुर्व (13) शामिल हैं. वहीं चौथा बच्चा बलराम धुर्व (13) अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.

इलाके में मातम का माहौल

ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में अचानक आई बारिश से नाला उफान पर आ गया, जिसका अंदाजा न लग पाने से यह दर्दनाक घटना घटी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है.

Advertisement

ये भी पढ़े: What is Rugby? गूगल पर सर्च करने से वर्ल्ड कप तक का सफर... यहां जानिए लिंडा जूगांग की प्रेरणादायक कहानी

ये भी पढ़े: Hartalika Teej 2025: 26 अगस्त को सुहागिन महिलाएं मनाएंगी हरतालिका तीज, जानिए सही डेट-शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट तक

Advertisement
Topics mentioned in this article