Crypto Scam In Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है,शहर के कई निवेशकों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि “यो-एक्सचेंज” नाम की फर्जी कंपनी बनाकर उनके साथ 27 करोड़ रुपये की ठगी की गई है.
ये है मामला
निवेशकों का कहना है कि कंपनी से जुड़े तीन स्थानीय कर्मचारियों मनी पटेल(मुख्य आरोपी),रवि कुमार साहू और अक्षय कुमार टेकाम ने डायरेक्ट कमीशन लेकर सैकड़ों लोगों से मोटी रकम जमा कराई, शिकायतकर्ताओं के अनुसार कंपनी ने इन तीनों को हर सप्ताह गाड़ी व अन्य खर्च के लिए पैसा भी मुहैया कराया.
ठगे जा चुके हैं लोग
शिकायतकर्ताओं सिद्धार्थ तोमर, महेश दौलतानी, रामेश्वर सिंह, मुकेश अग्रवाल और अन्य निवेशकों ने बताया कि दो महीने तक लोगों से भारी-भरकम रकम जमा कराने के बाद कंपनी अचानक फरार हो गई,पीड़ितों का दावा है कि अब तक 27 करोड़ रुपये यूएसडीटी (डॉलर आधारित क्रिप्टो करेंसी) के जरिए ठगे जा चुके हैं.
पुलिस से की शिकायत
निवेशकों का यह भी आरोप है कि जब उन्होंने अपने पैसों की मांग की तो तीनों स्थानीय एजेंटों ने उन्हें धमकाते हुए कहा “जहां शिकायत करनी है कर लो, हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते.”पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की गंभीर जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.