CG: बीजापुर में पुलिस- नक्सलियों के बीच मुठभेड़,दो नक्सली ढेर

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें दो नक्सली मारे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Encounter Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर किया है. इन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि बस्तर आईजी ने की है. ये मुठभेड़ जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ क्षेत्र में हो रही है.  

नक्सलियों के मौजूदगी की मिली थी सूचना

बीजापुर के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना आपुलिस को मिली थी. इसके बाद इस इलाके में सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी भेजी गई. सर्चिंग के दौरान आज सुबह  11 बजे नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इलाके में अब भी फायरिंग चल रही है. सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें पति-पत्नी के झगड़े में "OK" से रेलवे को हो गया करोड़ों रुपये का नुकसान, हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली तलाक अर्जी

पीएलजीए बटालियन के सदस्य के साथ मुठभेड़

नक्सलियों की बटालियन से कोबरा 210 व डीआरजी के जवानों की मुठभेड़ हुई है, पामेड़ के रेखापल्ली के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन के सदस्य मौक़े पर मौजूद हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इलाके में मुठभेड़ चल रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें भाजपा विधायक ने युवक की गर्दन पकड़कर दी धमकी! Video Viral होते ही मचा हड़कंप, पूर्व CM ने ये कहा

Topics mentioned in this article