बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, IED ब्लास्ट में 2 जवान भी घायल

Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस घटना में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया है. जबकि आईईडी ब्लास्ट होने से दो जवान घायल हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxali Encounter In Bijapur: छत्तीसगढ़ में पुलिस कर नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है. घटनास्थल से पुलिस ने नक्सलियों के कई सामान बरामद किए हैं. इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट भी कर दिया. इस घटना में डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं. घटना जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र के मुनगा के जंगल में हुई है. एसपी जितेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. 

इन नक्सलियों के मौजूदगी की थी सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि मुनगा के जंगल में DVCM दिनेश मोड़ियाम, आकाश हेमला, कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला, मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू और अन्य 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद बुधवार की सुबह DRG की टीम को रवाना किया गया. मुनगा के जंगल में पूर्व से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही. जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए. 

जवानों ने जब इलाके की सर्चिंग की तो एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया. इसके अलावा  मौके से 9mm पिस्टल, जिन्दा IED, 6 नग  रिमोट स्विच जिसका उपयोग IED ब्लास्ट हेतु किया जाता है और अन्य सामान भी बरामद किए गए. 

ये भी पढ़ें Naxal Killed BJP Leader: नक्सलियों ने BJP नेता की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, किडनैप कर ले गए थे नक्सली

नक्सलियों ने IED की ब्लास्ट 

नक्सलियों ने  पुलिस पार्टी पर मुनगा के पास IED ब्लास्ट किया गया, जिसमें DRG के 02 जवान को मामूली चोट आई है. फिर भी जवानों का हौसला कम नहीं हुआ. जवान अपने टारगेट तक पहुंचे और एनकाउंटर में एक नक्सली को ढेर कर दिया. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग की जा रही है. टीम के अभियान से वापस आने के बाद ज्यादा जानकारी मिल पाएगी. 

ये भी पढ़ें 40 करोड़ रुपए की 400 बोलेरो गाड़ियां हो रहीं कंडम, डायल 112 सेवा के लिए भूपेश सरकार ने की थी खरीदी

Advertisement