विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2024

40 करोड़ रुपए की 400 बोलेरो गाड़ियां हो रहीं कंडम, डायल 112 सेवा के लिए भूपेश सरकार ने की थी खरीदी 

CG News: छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस की सरकार में डायल- 112 के लिए 40 करोड़ खर्च कर खरीदी गई  400 बोलेरो गाड़ियां कंडम हो रही हैं.दुर्ग के अमलेश्वर में कबाड़ में पड़ी हुई हैं. 

40 करोड़ रुपए की 400 बोलेरो गाड़ियां हो रहीं कंडम, डायल 112 सेवा के लिए भूपेश सरकार ने की थी खरीदी 

Chhattisgarh News: सरकारी सिस्टम में जनता के टैक्स का पैसा कैसे बर्बाद होता है, इसकी एक तस्वीर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आई है.जहां दुर्ग के अमलेश्वर में छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल की तीसरी बटालियन में 40 करोड़ की  400 बोलेरो गाड़ियां कंडम हो रही हैं.डायल 112  सेवा के लिए पिछली सरकार में इन गाड़ियों की खरीदी हुई थी लेकिन 4 महीने बाद कांग्रेस की सरकार चली गई और तब से ये गाड़ियां धूल खा रही हैं. 

ये है मामला 

छत्तीसगढ़ में इमरजेंसी सेवा बेहतर करने के लिए कांग्रेस सरकार ने 16 महीनें पहले अगस्त 2023 को डायल- 112 के लिए 40 करोड़ की लागत से 400 बोलेरो गाड़ियां खरीदी थी.अगस्त 2023 में ही टेंडर समाप्त होना था. इधर दिसंबर में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बन गई. नई सरकार में डायल 112 सर्विस के लिए टेंडर की प्रक्रिया आगे बढ़ी  टेंडर में आधा दर्जन कंपनियों ने भाग लिया था.

इस संबंध में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि गाड़ियों के बारे में विभाग से पूछा गया है कि कब ख़रीदा गया और इसका  उपयोग क्यों नहीं हो पाया है? इस बारे में शीघ्र ही इसका जवाब आएगा. 

ये भी पढ़ें 

टेंडर हुआ था निरस्त

कमेटी ने जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड को डायल-112 का संचालन देने वाली थी. उसके खिलाफ शिकायतें आई और सरकार ने कंपनी को डिफाल्टर बताते हुए टेंडर निरस्त कर दिया.  इसके बाद से अब तक न तो नया टेंडर जारी हुआ है, न ही इन गाड़ियों का उपयोग हो रहा है. जिसे तीसरी बटालियन में रखा गया है जहां आमजन का जाना मना है. कबाड़ हो रही गाड़ियों की बात सामने आने के बाद मीडिया  की एंट्री को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में से 11 जिलों में 112 सेवा संचालित हो रही है. 21 जिलों में डायल-112 अब तक शुरू नहीं हो पाई है.40 करोड़ की लागत से 400 बोलेरो खरीदी गई थी. 

ये भी पढ़ें Naxal Killed BJP Leader: नक्सलियों ने BJP नेता की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, किडनैप कर ले गए थे नक्सली


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close