IED Blast In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर से बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं. मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल CRPF कैम्प के पास का है.
बस्तर के बीजापुर जिले में लगातार नक्सलियों के निशाने पर जवान हैं. सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने यहां आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. दरअसल गुरुवार की सुबह बासागुड़ा के पुतकेल CRPF कैम्प से जवानों की टीम निकली हुई थी. कैंप से करीब 3 किलोमीटर दूर जब जवान पहुंचे तो आईईडी ब्लास्ट हो गई. इसकी चपेट में सीआरपीएफ के दो जवान आ गए.
ये भी पढ़ें
ये जवान हुए घायल
इस घटना में CRPF के जवान मृदुल बर्मन और मोहमद इशाक घायल हो गए. इन दोनों घायलों को साथी जवान कैंप लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जवानों ने इलाके की सर्चिंग तेज कर दी है. दरअसल बीजापुर में नक्सली लगातार हमला कर रहे हैं. हालही में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया था, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा कल, अटकलें तेज, इन नेताओं का नाम सबसे आगे
ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा !