बड़ा सरेंडर... इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 41 नक्सलियों ने डाले हथियार, एक करोड़ से ज्यादा का है इनाम

Naxalites Surrender Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bijapur Naxalites Surrender: नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने 2 दिसंबर से पीएलजीए सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. इसके पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों का एक और बड़ा सरेंडर हुआ है. यहां इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 41 नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं. इन सभी पर कुल एक करोड़ बीस लाख रुपये का इनाम घोषित है. 

प्रदेश के नक्सल इलाकों में नक्सलियों के सरेंडर का सिलसिला लगातार जारी है. आज फिर से बीजापुर में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. ये सभी इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया कमेटी,PLGA बटालियन व कम्पनी के नक्सली है. ये सभी बीजापुर जिला मुख्यालय में पहुंचे और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इनके सरेंडर के बाद इस इलाके में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. इस इलाके में नक्सली कमजोर पड़ने लग गए हैं. 

बता दें कि हालही में खूंखार नक्सली हिड़मा का एनकाउंटर हो गया है. उसके मारे जाने के बाद बीजापुर के इलाके में नक्सल संगठन कमजोर पड़ने लगा है. इस इलाके में कई मुठभेड़ें भी हुई हैं. जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं.

अब तक 749 नक्सली कर चुके हैं सरेंडर

बीजापुर जिले में नक्सलियों के एनकाउंटर के साथ ही सरेंडर भी चल रहा है. इस इलाके में अब तक 749 नक्सली सरेंडर कर मुख्य धारा में जुड़ चुके हैं. बुधवार को जिले में जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उसमें कई बड़े नक्सली लीडर्स भी शामिल हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें सरेंडर को तैयार नहीं नक्सली, 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाएंगे, लिखा- संघर्ष और भी तेज करेंगे

ये भी पढे़ं नक्सली हिड़मा–राजे Love Story: बंदूकों के साए में जन्मीं वह प्रेम कहानी, जो मुठभेड़ में साथ ही खत्म हो गई

Advertisement

Topics mentioned in this article