CG: एक ही रात नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों का कर दिया मर्डर, BJP से जुड़ने का लगाया आरोप

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों को किडनैप कर मौत के घाट उतार दिया है. इनकी हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Murder Sarpnch: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों ने एक ही रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी है. इन दोनों ही पूर्व सरपंचों को किडनैप किया था. इनमें से एक पर बीजेपी से जुड़ने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. 

ऐसे किया था किडनैप

नक्सलियों ने एक ही दिन में दो पूर्व सरपंचों की निर्मम हत्या कर दी . ग्राम पंचायत कड़ेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम और बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सुकलू फरसा के अपहरण के बाद दोनों की हत्या की गई है. कड़ेर के पूर्व सरपंच सुखराम का बीते दिनों नक्सलियों ने  मुर्गा बाजार से अपहरण किया था.

Advertisement
जबकि  बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा का भतीजी के अंतिम संस्कार से लौटते वक्त 3 दिसम्बर को आदवाड़ा के नजदीक से पत्नी के सामने से अपहरण कर लिया था. नक्सलियों ने सुक्लू पर बीजेपी पार्टी से जुड़ने का आरोप लगाया है. 

ये भी पढ़ें गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM , डिप्टी सीएम की हुई मीटिंग, नक्सलवाद के खात्में की फिर बनी योजना

परिजनों ने छोड़ने की अपील की थी 

इनके अपहरण के बाद परिजनों ने नक्सलियों से अपील की थी उन्हें छोड़ दिया जाए. सूकलु फरसा की बेटी यामिनी फरसा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कल ही अपहरणकर्ताओं से रिहाई की मार्मिक अपील की थी. सुखराम के शव को कड़ेर के नजदीक और सूकलू के शव को भूरियाभूमि-आदवाड़ा मार्ग पर फेंका है . घटनास्थल पर पर्चा फेंक नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने घटना की जिम्मेदारी ली है .  बीजापुर जिले के नैमेड और भैरमगढ़ थानाक्षेत्र का मामला. ASP चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि की है 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

Topics mentioned in this article