नक्सल मुठभेड़ के बीच जवान को सांप ने काटा, मधुमक्खी के हमले का भी हुए शिकार 

Bijapur Naxalites Encounter: बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में चल रही मुठभेड़ में जवान दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान को सांप ने काट दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है. यहां के नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच 3 दिनों से गोलीबारी चल रही है. इस मुठभेड़ के बीच जवानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, एक को सांप ने काटा तो कुछ जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हुए हैं. 

दोहरी चुनौती का कर रहे सामना

नेशनल पार्क इलाके में चल रही मुठभेड़ में जवान दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं.ऑपरेशन के दौरान एक जवान को सांप ने काटा, 6 जवान मधुमक्खी के हमले का शिकार हुए. इतना ही नहीं इस ऑपरेशन पर निकले कुछ जवान डिहाइड्रेशन का भी शिकार हुए हैं. इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया है.

ये भी पढ़ें नक्सलियों के 'काल' IG सुंदरराज को अब भी पसंद है खेती करना! NDTV से बताया- किस चीज का है मलाल?

चल रहा है ऑपरेशन

दरअसल 5 जून से  इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में ऑपरेशन पर जवान निकले हुए हैं. जवानों ने CC मेंबर सुधाकर और TSC मेंबर भास्कर सहित 4 नक्सलियों को ढेर किया है. नक्सलियों के इस मजबूत गढ़ में जवान नक्सलियों के प्रेशर IED के अलावा प्राकृतिक चुनौतियों का भी सामना कर रहे हैं. इसके बावजूद लगातार 72 घंटों से जारी है. बता दें कि ये ऑपरेशन DRG, STF और कोबरा जवानों का संयुक्त ऑपरेशन है माना ये जा रहा है कि इस ऑपरेशन में जवानों को आज कुछ और बड़ी सफलता मिल सकती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सल ऑपरेशन पर आया बड़ा अपडेट, बीजापुर के जंगल में फिर हुआ नक्सलियों का एनकाउंटर 

Topics mentioned in this article