Naxalites Encounter Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ से जुड़ी एक बड़ी खबर है.यहां जिन 6 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है उनकी पहचान हो गई है. मारे गए नक्सलियों में मोस्टवांटेड नक्सली पापाराव की पत्नी भी शामिल है. इसके अलावा मद्देड़ एरिया कमेटी का सचिव भी मुठभेड़ में ढेर हुआ है.
बीजापुर लाए जा रहे हैं शव
दरअसल कल बीजापुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को ढेर किया है. मारे गए नक्सलियों के शवों को बीजापुर जिला मुख्यालय लाए जा रहे हैं. इस मुठभेड़ में पापाराव की पत्नी उर्मिला भी मारी गई है. उर्मिला DVC मेम्बर थी. इसके अलावा मद्देड़ एरिया कमेटी का सचिव कन्ना उर्फ कुचन्ना भी मारा गया है. आज पुलिस मारे गए सभी नक्सलियों के नामों का खुलासा करेगी. डीआईजी कमलोचन कश्यप ने भी पापाराव की पत्नी के मारे जाने की पुष्टि की है.
कौन है नक्सली पापाराव?
बस्तर के नक्सल संगठन में पापाराव का नाम भी लंबे समय से सामने आता रहा है. ये मोस्ट वांटेड नक्सली है. इस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित है. बीजापुर और सुकमा के इलाके में सक्रिय रहा है. इस क्षेत्र में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में इसका हाथ माना जाता रहा है. हिड़मा से पहले पापाराव का नाम बेहद सुर्खियों में था. इसे नक्सली नेता रमन्ना का राइट हैंड माना जाता था. रमन्ना की मौत के बाद कुछ साल पहले इसके मौत की खबर आई थी. हालांकि बाद में पता चला था कि पापाराव अभी जिंदा है. ये पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है. इस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित है. कई बार ये मुठभेड़ों में फंसकर सुरक्षित भाग निकला है.
ये भी पढ़ें तो क्या सरेंडर कर देंगे नक्सली हिड़मा और देवा? ऐसा हो गया तो बस्तर से नक्सलियों का अंत तय