Naxalites Encounter: बीजापुर के जंगल से 18 नक्सलियों के शव बरामद, पहचान होना बाकी 

Bijapur Naxalites Encounter : बीजापुर के जंगल में मारे गए नक्सलियों की संख्या 18 है. इन भी के शवों को सुरक्षा बलों के जवानों ने बरामद कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में बुधवार को मारे गए नक्सलियों की संख्या 18 हो गई है. इन सभी के शवों को सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है. आसपास के इलाके की सर्चिंग अभी जारी है. इन सभी नक्सलियों के शवों की पहचान भी पुलिस कर रही है. पहचान होने के बाद एसपी नामों का खुलासा करेंगे. इधर इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को भी बीजापुर लाया गया. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. 

दरअसल बुधवार को बीजापुर जिले के केशकुतुल के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें पहले तो मारे गए नक्सलियों की संख्या 12 बताई जा रही थी. लेकिन जब इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग की तो 18 नक्सलियों के शव यहां से  बरामद हुए. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नक्सलियों का एनकाउंटर पुलिस की फिर से बड़ी उपलब्धि है. इन सभी शवों की पहचान की जा रही है. 

ये भी पढ़ें 

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 

बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में DRG के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू मोहन बड़डी, शहीद आरक्षक दुकारू गोंडे और  जवान रमेश सोड़ी   बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त हुए हैं. इन जवानों को अंतिम सलामी बीजापुर–गंगालूर मार्ग पर स्थित  पुलिस लाइन शहीद वाटिका परिसर में श्रद्धांजलि दी गई. 

ये भी पढ़ें बीजापुर में 12 नहीं इससे ज्यादा नक्सली मारे गए, संख्या आज होगी साफ, सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा  

Advertisement

Topics mentioned in this article