पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तलाश जारी, भाई युकेश ने की मदद की अपील, IG सुंदरराज पी ने कहा- कुछ सुराग मिले हैं 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर है. NDTV के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से घर से लापता हैं. इस खबर के बाद हड़कंप मचा है. मुकेश के भाई युकेश चंद्राकर ने इस मामले पर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो) पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तलाश जारी, भाई युकेश ने की मदद की अपील, IG सुंदरराज पी ने कहा- कुछ सुराग मिले हैं.

CG News In Hindi : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर है. NDTV के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से घर से लापता हैं. इस खबर के बाद हड़कंप मचा है.  भाई युकेश चंद्राकर ने इस मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद  पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के लापता की सूचना मिलने पर तत्काल टीम गठित कर पतासाजी प्रारंभ की गई. पुलिस की टीम एक जनवरी को मुकेश के संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. 

बता दें, तलाशी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युगलैंडन यार्क ( मो.न. 9617346646) के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा ( मो.न. 8319784531) समेत  अन्य अधिकारियों की टीम गठित की गई.

पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना

वहीं, इस मामले में IG सुंदरराज पी ने कहा कि, जब से हमें जानकारी मिली है टीम को एक्टिव किया गया.हमें कुछ क्लू मिला है. एक को हिरासत में भी लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया. 

Advertisement

पत्रकार संगठनों ने जाहिर की चिंता

 इस मामले को लेकर भाई युकेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपील की है. युकेश ने कहा- भाई का जिस किसी को भी कोई भी सुराग मिले, वो जहां भी मिले या दिखे तो इसकी जानकारी उन तक पहुंचा दें. वहीं,बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा, यह मामला बेहद गंभीर है. जमीनी स्तर से जुड़े एक पत्रकार का लापता हो जाना यह हम सब के लिए चिंता का विषय  है. मुकेश ने कई बड़े मामलों का खुलासा भी किया है. अब अचानक से उनका लापता होना उनके सहयोगियों के साथ-साथ उनके परिजनों के साथ-साथ पत्रकारों का चिंतित होना लाजमी है.

ये भी पढ़ें- Naxalites Encounter: गरियाबंद में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर 

बप्पी राय बोले- कोई बड़ा षड्यंत्र हो सकता है

स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर के एक दम से लापता होने को दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ के अध्यक्ष बप्पी राय ने भी बड़ा बयान दिया है. राय ने कहा - इसके पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र हो सकता है. हम सभी पत्रकार बीजापुर पहुंच रहे हैं. उनके परिवार के साथ हम खड़े हैं. लेकिन एक सवाल यह भी है पत्रकार 3 दिन से लापता है, पुलिस के पास इतनी टेक्निकल टीम है उसके बावजूद भी वे ढूंढ नहीं पा रही. हम सभी बीजापुर जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गिन्नी जांगड़े पर चला कानून का हथौड़ा, पुलिस ने जब्त की 35 लाख की संपत्ति, 15 आरोपियों की जांच जारी

Advertisement