बीजापुर अस्पताल में ऑपरेशन में जटिलता का मामला, तीन सदस्यीय जांच टीम गठित

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला अस्पताल में नेत्र ऑपरेशन के बाद मरीजों में जटिलता सामने आई है और स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है. टीम नेत्र सर्जरी में हुई समस्या की वजह जानने और पुनरावृत्ति रोकने की जिम्मेदारी पाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bijapur Eye Surgery Complication: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला अस्पताल में नेत्र ऑपरेशन के बाद कुछ मरीजों में आई जटिलता ने स्वास्थ्य विभाग को हिला दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है. यह टीम पूरे मामले की जांच कर तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

नेत्र ऑपरेशन में आई जटिलता की वजह जानने और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है. इस टीम में राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि अत्रिवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग डॉ. महेश साण्डिया और नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय जगदलपुर डॉ. सरिता थॉमस शामिल हैं. यह समिति बीजापुर अस्पताल पहुंचकर मौके पर जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को सौंपेगी.

मरीजों में दिखी जटिलता

मामला तब सामने आया जब बीजापुर जिला अस्पताल में नेत्र ऑपरेशन के बाद कुछ मरीजों की आंखों में जटिलता देखी गई. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई की और मरीजों की स्थिति पर नजर रखी. विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि सभी प्रभावित मरीजों को समय पर उचित इलाज मिले.

रायपुर भेजे गए मरीज

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 9 मरीजों को रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के लिए सभी जरूरी उपकरण और दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की स्थिति की निगरानी कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने यश घनघोरिया, अभिषेक वरिष्ठ उपाध्यक्ष व देवेंद्र उपाध्यक्ष नियुक्त

आयुक्त के निर्देश और कार्रवाई

आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जांच समिति को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की पूरी जांच करें. समिति को यह भी कहा गया है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए ठोस सिफारिशें तैयार करें.

जिले में चर्चा का विषय बना मामला

बीजापुर अस्पताल में हुई इस घटना के बाद से जिलेभर में चर्चा का माहौल है. लोगों के बीच चिंता और सवाल दोनों हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भरोसा दिलाया है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और मरीजों के बेहतर इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिलासपुर रेल हादसे में एक और मौत: घायल छात्रा मेहविश परवीन ने तोड़ा दम, अब तक 12 की जान गई