Bijapur Encounter: गंगालूर इलाके में जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, हथियार के साथ शव बरामद

Bijapur Encounter: गंगालूर थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाकों में शुमार है और बीते कुछ समय से यहां नक्सल गतिविधियों में इजाफा देखा गया है. सुरक्षा बलों द्वारा समय-समय पर यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bijapur Encounter: गंगालूर इलाके में जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, हथियार के साथ शव बरामद

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सुबह से ही गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के अनुसार, दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया है. हालांकि, इस संबंध में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के तहत निकली थी. अभियान के दौरान जब बल जंगल में पहुंचा, तब नक्सलियों से आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

फोर्स ने नक्सलियों को घेरे में लिया

सूत्रों के अनुसार, फोर्स ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है, और अब भी जंगल में मुठभेड़ जारी है. इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी रवाना कर दिया गया है ताकि नक्सलियों के बच निकलने के सभी रास्तों को सील किया जा सके. गौरतलब है कि गंगालूर थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाकों में शुमार है और बीते कुछ समय से यहां नक्सल गतिविधियों में इजाफा देखा गया है. सुरक्षा बलों द्वारा समय-समय पर यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है.

Advertisement

आधिकारिक बयान का इंतजार

फिलहाल, इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. मुठभेड़ के खत्म होने और इलाके की पूरी सर्चिंग के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कितने नक्सली इस ऑपरेशन में मारे गए या घायल हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच फिर भीषण मुठभेड़, अब तक चार के शव बरामद

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा; CM मोहन यादव ने कहा- इस थीम पर MP में चलाया जाएगा अभियान

यह भी पढ़ें : Shaheed Smarak: शहादत का अपमान; सतना में असामाजिक तत्वों तोड़ा स्मारक, शहीद की पत्नी ने लगाई गुहार