Naxalites killed bjp workers
बीजापुर में मुखबिरी के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता पुनेम सत्यम की नक्सली मद्देड एरिया कमेटी ने हत्या कर दी. शव के पास पर्चा मिला, जिसमें हत्या की कई वजहें बताई गईं. पूनम भाजपा के मंडल कार्यकर्ता थे, वे लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे थे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के इलमिड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजालकांकेर गांव में नक्सलियों ने सोमवार रात मृतक बीजेपी कार्यकर्ता सत्यम पुनेम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार, पुनेम की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली है। शव के पास से एक पर्चा भी बरामद किया गया है, जिसमें पुनेम के मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में इस साल अब तक माओवादी हिंसा में करीब 40 लोगों की जान जा चुकी है।
शव के पास मिले पर्चे में क्या?
'भाजपा, आरएसएस और विष्णुदेव सरकार माओवादी पार्टी को मार्च 2026 तक उन्मूलन करने का लक्ष्य लेकर गांव-गांव में अपने संगठन मजबूत कर रही है. पुलिस मुखबीर तंत्र के माध्यम से हमारे कार्यकार्ताओं पर हमला कर रही है. पूनेम सत्यम को उसकी गतिविधियों के कारण पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी. उसने पार्टी की बात नहीं मानी और पुलिस से संपर्क बनाए रखा. जुलाई 2024 में उसके सूचना देने के कारण एक माओवादी कार्यकर्ता को जेल भेजा गया था. पूनेम सत्यम की हत्या की जिम्मेदारी मद्देड़ एरिया कमेटी ने लेती है. लेकिन उसकी मौत की जिम्मेदारी हम है. सरकार, भाजपा, आरएसएस इसकी जिम्मेदार हैं'.