CG: इस खूंखार महिला नक्सली ने साथियों के साथ कर दिया सरेंडर,अब खोलेगी नक्सलियों के राज 

Naxal Surrender News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. अब ये नक्सलियों की कई योजनाओं के राज पुलिस के सामने खोलेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पांच नक्सलियों ने पुलिस ने सामने सरेंडर किया है. इनमें पांच लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली भी शामिल है. अब ये नक्सलियों के कई राज खोलेंगे. 

इस डिवीजन में सक्रिय थी नक्सली

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है.नक्सली मारे जा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में नक्सलियों का सरेंडर भी हो रहा है. आज बुधवार को बीजापुर जिले में पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इनमें खूंखार नक्सली सुशीला उर्फ़ बुज्जी भी शामिल है. इस पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. ये नक्सली गढ़चिरौली डिवीजन के अंतर्गत अहेरी एरिया कमेटी की सदस्य (एसीएम) है. 

Advertisement
इस महिला नक्सली के साथ जिले में चार अन्य नक्सलियों सुखराम मोड़ियाम, सुददू कोरसा, लक्खू फरसा और सन्नू माड़वी ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने नक्सलियों की भेदभाव पूर्ण नीति,उपेक्षा और विचारधारा से क्षुब्ध होकर और राज्य शासन की 'नियद नेल्ला नार” (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें एक या 2 नवंबर... जानें कब है गोवर्धन पूजा ? यहां देखें सही तारीख, पूजा की विधि, आरती से लेकर सब कुछ 

Advertisement

इन घटनाओं में रहे हैं शामिल

पुलिस अफसरों ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, हत्या और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.सरेंडर नक्सलियों को उत्साहवर्धन के लिए राज्य शासन की सरेंडर एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए नगद प्रदान किए गए हैं. पुलिस अफसरों ने बताया कि  2024 में जिले में अब तक कुल 185 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल 411 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें फ्लाइट में पाइप बम है... मैसेज मिलते ही मचा हड़कंप, पुलिस ने जांच की तो ये निकला, होगी कार्रवाई

Topics mentioned in this article