विज्ञापन

बिहार चुनाव नतीजे देख बदले BJP-कांग्रेस नेताओं के सुर, छत्तीसगढ़ में बघेल-शर्मा ने दिए तीखे बयान

Bihar Election Result 2025 में NDA की बड़ी Lead के बाद BJP और Congress Leaders के Statements बदलते दिखे. Chhattisgarh में पूर्व सीएम Bhupesh Baghel ने Election Commission और BJP पर सवाल उठाए, जबकि Deputy CM Vijay Sharma ने Bihar की जनता को धन्यवाद देते हुए Rahul Gandhi के EVM बयान पर निशाना साधा.

बिहार चुनाव नतीजे देख बदले BJP-कांग्रेस नेताओं के सुर, छत्तीसगढ़ में बघेल-शर्मा ने दिए तीखे बयान

Bhupesh Bhaghel vs Vijay Sharma On Bihar Chunav 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. बिहार की कुल 243 सीटों में से NDA को 203 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि MGB 34 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. बिहार चुनाव नतीजों पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025 Live: बिहार में NDA का 'तूफान', पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, बताए रिकॉर्ड जीत के कारण

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के नतीजे देखते हुए चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा है. वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय शर्मा ने NDA की जीत पर बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. 

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा-“मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई. आपने बहुत मेहनत की. 64 लाख मतदाताओं के नाम काटे. 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया और आपने 21 लाख नए नाम जोड़ लिए. धांधली पर धांधली. बेहिसाब धांधली. भाजपा को आपसे अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता.”

ये भी पढ़ें- Maithili Thakur: 25 साल की मैथिली ठाकुर ने 11 उम्मीदवारों को छोड़ा पीछे, क‍ितने वोटों से बनेंगी Youngest MLA?

बिहार की जनता को धन्यवाद, गुंडाराज छोड़कर सुशासन को चुना

उधर, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा-“रुझानों में NDA 150 सीटों के पार. शुरुआत से उम्मीद थी कि NDA 150 से ऊपर जाएगी. बिहार जाने पर महसूस हुआ था कि BJP की सरकार बनेगी और अब वो संभावना सच होती दिख रही है. बिहार की जनता को धन्यवाद. उन्होंने गुंडाराज छोड़कर सुशासन को चुना है.”

राहुल गांधी द्वारा EVM पर सवाल उठाने पर विजय शर्मा ने कहा-“राहुल गांधी अच्छा नेतृत्व नहीं कर पा रहे. पहले अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोष दिया और अब EVM को. उन्हें आत्म-चिंतन करना चाहिए.” 

बिहार चुनाव में कांग्रेस की ओर से सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए भूपेश बघेल पर टिप्पणी करते हुए विजय शर्मा ने कहा-“बघेल को अपनी भाषा और बोलने के तरीके पर काम करना चाहिए. प्रभावशाली नेता बनने के लिए लहजा सधा होना जरूरी है. हर जगह लाठी लेकर सबको भैंस समझने से प्रभाव नहीं बनता.”

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close