सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 17 लाख के 5 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh Naxal News Today : छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति (Naxalism Eradication Policy) के तहत पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर 5 हार्डकोर नक्सलियों ने सोमवार को सुकमा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Naxalism in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति (Naxalism Eradication Policy) के तहत पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर 5 हार्डकोर नक्सलियों ने सोमवार को सुकमा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सली, माआवादी संगठन के PLGA बटालियन नंबर 01 और दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी (South Bastar Division Committee) मेंं अलग-अलग पदों पर लंबे समय से काम कर रहे थे. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलोंं के बढ़ते दबाव और नए पुलिस कैंप खुलने से पांचों नक्सलियोंं ने संगठन छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ने की इच्छा जताई है.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों की पहचान

आत्मसमर्पित पाचों नक्सली जिले के अलग-अलग इलाकों में घटित बड़ी घटनाओं में शामिल हैं. जिसमें टोण्डामरका मुठभेड़, सलातोंग मुठभेड़ और साकलेर मुठभेड़ प्रमुख हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवाद से तंग आकर 8 लाख के इनामी PPCM मड़कम पांडू, 5 लाख के इनामी पामेड़ एरिया, कमेटी सदस्य व ACM मडकम मासा, 2 लाख के इनामी कोमरम दूला, एक लाख की इनामी महिला रव्वा भीमे और शेखर उर्फ मुका सोड़ी ने पुलिस के सामने बिना हथियार के सरेंडर कर दिया है.

नक्सलियों को दी गई प्रोत्साहन राशि

इस दौरान आत्म्समर्पित नक्सलियोंं को पुलिस व CRPF अधिकारियों ने प्रोत्साहन राशि दी गई. सभी नक्सलियों पर कुल 17 लाख का इनाम है. पुलिस के अनुसार, मड़कम पांडू कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है. मड़कम पांडू ने दिसंबर 2011 से फरवरी 2012 तक कन्हाईपाड़ मिलिशिया सदस्य के रूप में काम किया. उसके बाद मार्च 2012 मार्च से 2016 तक बटालियन सप्लाई टीम PLGA सदस्य रहा. साल 2017 से अप्रैल 2024 तक PLGA बटालियन सप्लाई टीम डिप्टी कमाण्डर/PPCM की कमान सौंपी गई. मड़कम पांडू टोण्डामरका मुठभेड़, दुरमा मुठभेड़, सलातोंग मुठभेड़ और साकलेर मुठभेड़ में शामिल रहा.

ये भी पढ़ें : 

Chhattisgarh : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बीजापुर-उसूर से 16 माओवादी गिरफ्तार