Special Yojana for Government Land: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) ने प्रदेश में भूमिहीन मजदूरों से किए अपने वायदों को पूरा किया है. सीएम साय ने आज न्यू सर्किट हाउस रायपुर (Raipur) से पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना (Pt. Deendayal Upadhyay Bhumihin Krishi Majdur Kalyan Yojana) का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत प्रदेश के कुल 5 लाख 62 हजार भूमिहीन श्रमिकों (Landless Labourers) को एक साल में 10-10 हजार से लाभान्वित किया जाएगा. इसी क्रम में कबीरधाम के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) वर्चुअल माध्यम से जुड़े.
भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत कबीरधाम जिले के 24 हजार 146 भूमिहीन श्रमिक लाभान्वित किया गया. डिप्टी सीएम शर्मा ने जिले के भूमिहीन मजदूर हितग्राहियों को 10 हजार रुपये की राशि का चेक वितरित किया.
क्या है पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के 21 हजार 209 और शहर क्षेत्र के 2 हजार 937 भूमिहीन श्रमिक शामिल हैं. इस योजना में भूमिहीन कृषि मजदूरों के साथ वनोपज संग्राहक भूमिहीन परिवार, चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, आदि पौनी-पसारी व्यवस्था से संबद्ध भूमिहीन परिवार भी शामिल हैं. इनके अलावा, अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों के देवस्थल में पूजा करने वाले पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी परिवारों को भी शामिल किया गया है.
मजदूरों के जीवन को बेहतर करने में मददगार योजना-डिप्टी सीएम शर्मा
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए शुरू की गई पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो भूमिहीन कृषि मजदूरों को वित्तीय सहायता देकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें :- गोवारी मिलन समारोह में गाजे-बाजे और नृत्य की पेशकश, आखिर में आदिवासियों ने उठाई ये मांग