आवास योजना के हितग्राहियों को बड़ी सौगात, 'ई-रेत संगवारी' ऐप पर 22 नए रेत घाट चिन्हांकित

Baloda Bazar News: प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आसानी से रेत उपलब्ध हो इसके लिए प्रशासन ने एक पोर्टल का निर्माण किया है. साथ ही जिले के 22 नए रेत घाटों का चयन किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में रेत खनन के लिए प्रशासन का नवाचार देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आसानी से रेत उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रशासन ने ई-रेत संगवारी पोर्टल लांच किया है. साथ ही जिले के 22 नए रेत घाटों का चयन किया गया है. 

बलौदा बाजार में अब 49 रेत घाट

बलौदा बाजार जिले में रेत खनन को संयमित और सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिले में रेत की उपलब्धता सुनिश्चित करने और अवैध खनन पर नियंत्रण के उद्देश्य से प्रशासन ने 22 नए रेत घाटों का चयन किया है. इससे अब रेत घाटों की संख्या बढ़कर 49 हो गए हैं. खनिज विभाग ने यह पहल रेत खनन के क्षेत्र में पारदर्शिता और नियमबद्धता लाने के लिए की है.

Advertisement

जिला खनिज अधिकारी कुंदन कुमार बंजारे ने बताया कि यह कदम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को रेत की उपलब्धता सुनिश्चित करने और अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए उठाया गया है. बलौदा बाजार प्रशासन की यह पहल न केवल रेत की किल्लत को दूर करेगी, बल्कि खनन प्रक्रिया को अधिक पर्यावरण-अनुकूल और पारदर्शी बनाने में मददगार साबित होगी. रेत खनन से संबंधित जन सुनवाई और ई-रेत पोर्टल जैसे कदमों से जिले में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी.

Advertisement

बलौदा बाजार में पहले से ही रेत घाटों की बड़ी संख्या 

बता दें कि बलौदा बाजार जिले में पहले से 27 रेत घाट चिन्हांकित हैं. इनमें से 14 घाटों पर रेत खनन के अनुबंध हो चुके हैं. 1 घाट पर अनुबंध की प्रक्रिया जारी है. वहीं 1 मोहान घाट को नदी के कटाव को देखते हुए आबंटित नहीं किया गया है. इस तरह से वर्तमान में जिले में कुल 26 रेत घाट चिन्हांकित हैं. इन घाटों में 11 नए रेत घाट बड़े घाट हैं, जिन पर जन सुनवाई के बाद ही कार्य शुरू किया जाएगा. प्रशासन ने घोषणा की है कि नवंबर माह के अंत तक इन घाटों पर जन सुनवाई आयोजित की जाएगी.

Advertisement

प्रमुख नदियां और रेत खनन

बलौदा बाजार जिले में रेत खनन मुख्यतः तीन प्रमुख नदियों महानदी, शिवनाथ, और जोंक नदी से किया जाता है. प्रशासन ने इन नदियों में संतुलित खनन के लिए ठोस योजना तैयार की है, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग हो सके.

ई-रेत संगवारी पोर्टल की हुई शुरुआत 

कलेक्टर दीपक सोनी ने रेत खनन में पारदर्शिता लाने और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ई-रेत संगवारी पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आसानी से रेत उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही अवैध खनन करने वालों पर प्रशासनिक नियंत्रण मजबूत होगा. रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी.

ये भी पढ़े: 10000 महीना कमा कर सेल्समैन कैसे बना करोड़पति? राज खुला तो दंग रह गए लोग

Topics mentioned in this article