Namaz Offering In NSS Camp: बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में एनएसएस कैंप में नमाज मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने के मामले में प्रोफेसर दिलीप झा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. प्रो. दिलीप झा को पुलिस ने विवेचना में सहयोग नहीं करने और साक्ष्य प्रभावित करने के चलते गिरफ्तार किया है.
राजधानी रायपुर में Power Cut में भी भेदभाव! जगमगाएगी पॉश कॉलोनियां, बस्तियों में छाएगा 'अंधेरा'
एनएनएस शिविर में 4 छात्र मुस्लिम थे, जबकि 155 छात्र हिंदू थे
आरोप है कि गत 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक कोटा क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में आयोजित 7 दिवसीय एनएसएस शिविर में शामिल हुए हिंदू छात्रों को भी जबरन नमाज पढ़वा दिया गया था. शिविर में कुल 159 छात्र शामिल हुए थे, आश्चर्य की बात यह है कि कैंप में सिर्फ 4 छात्र ही मुस्लिम समुदाय से थे.
SSP रजनेश सिंह के निर्देश पर हुई प्रो. दिलीप झा की गिरफ्तारी
रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर दिलीप झा के खिलाफ यह कार्रवाई बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई. कोटा पुलिस ने दिलीप झा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना के बाद एबीवीपी और अन्य हिंदू संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था.
Indian Mother-Pakistani Father: 'पाकिस्तानी बहू समरीन की अपील, पति दुबई में हैं, बच्चों को अकेले पाकिस्तान कैसे भेजूं
विश्वविद्यालय ने तत्कालीन समन्वयक दिलीप झा को पद से हटाया
एनएसएस प्रभारी प्रो.दिलीप झा द्वारा आयोजित शिविर में हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ाने के मामले में दबाव बढ़ने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्कालीन समन्वयक दिलीप झा को पद से हटाकर प्रो. राजेंद्र कुमार मेहता को नया एनएसएस प्रभारी नियुक्त किया था.साथ ही 12 कार्यक्रम अधिकारियों को भी हटा दिया गया था.