गिन्नी जांगड़े पर चला कानून का हथौड़ा, पुलिस ने जब्त की 35 लाख की संपत्ति, 15 आरोपियों की जांच जारी

CG Crime News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी पर बड़ी कार्रवाई की है. बिलासपुर पुलिस ने 35 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गिन्नी जांगड़े पर चला कानून का हथौड़ा, पुलिस ने जब्त की 35 लाख की संपत्ति, 15 आरोपियों की जांच जारी

CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी की 35 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की है. यह कार्रवाई सफेमा कोर्ट के आदेश पर की गई, जिसमें आरोपी के बिलासपुर स्थित दो प्लॉट, आईसीआईसीआई बैंक लाइफ इंश्योरेंस, और अन्य संपत्तियों को अटैच किया गया.पुलिस ने खुलासा किया है कि इस मामले में शामिल अन्य 15 आरोपियों की संपत्तियों की जांच भी जारी है.

आरोपियों में खौफ

बता दें, आरोपी गिन्नी को लेकर पुलिस टीम कई दिनों से तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी बड़ी कार्रवाई कर दी. सूत्रों कि मानें तो गिन्नी पर हुई इस कार्रवाई से उससे जुड़े संबंधित आरोपियों में खौफ का माहौल है. आनें वाले दिनों में पुलिस टीम जिले में अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर इस तरह की और भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल पर 7% घटाया वैट, डीजल की कीमत में आई 6 रुपये की कमी, पर आम आदमी को नहीं होगा फायदा

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 

छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ पुलिस की यह पहली बड़ी कार्रवाई है. इस मामले में एंड-टू-एंड फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के तहत संपत्तियों की जांच की गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी गिन्नी जांगड़े पर नशे के कारोबार से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.यह सफेमा कोर्ट के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट की पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसे राज्य में नशे के खिलाफ उठाए गए महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस टीम की इस कार्रवाई के बाद जिले में नशे के अवैध कारोबार में लगाम लगने की संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दो महिला प्रोफेसर ने  प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप, कहा - पहनावे पर भद्दे कमेंट्स कर जलील करते हैं