बिहार की जीत पर खूब थिरके मंत्री श्यामबिहारी, गांधी चौक पर भोजपुरिया गानों पर जमकर लगाए ठुमके, Video Viral

Helath Minister Dance Viral Video: बिहार में एनडीए को मिली शानदार जीत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी जोरदार जश्न मनाया. भोजपुरिया गाने पर वे जमकर थिरकने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Health Minister Dance Viral Video: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बड़ी जीत का जश्न रविवार देर रात मनेंद्रगढ़ में जोर शोर से मनाया गया. शहर के गांधी चौक में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेताओं की भारी भीड़ जुटी जहां माहौल पूरी तरह उत्सवी हो गया. आतिशबाजी की चमक, ढोल नगाड़ों की थाप और जयकारों की गूंज से पूरा इलाका देर रात तक झूमता रहा. इसी दौरान सबसे ज्यादा ध्यान खींचा छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जो बिहार की जीत से उत्साहित होकर बिहारी गानों पर जमकर थिरकते नजर आए.  

मंत्री जायसवाल ने कमरिया, हुस्न के दरवाजा तोड़के और लगावे तू लिपिस्टिक जैसे लोकप्रिय गानों पर शानदार डांस करते हुए पूरे माहौल को और जीवंत बना दिया. उनका यह अंदाज देख वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में भी जोश भर गया और लोग बड़ी संख्या में उनके साथ डांस करते दिखे.

मंत्री का यह अनौपचारिक और उत्साही रूप देख स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हुए और मौके पर मौजूद कई लोगों ने उनके डांस को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. कुछ ही देर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर तेजी से वायरल होने लगा. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में वीडियो लगातार शेयर होता रहा, जिस पर लोगों की ओर से ढेरों कमेंट्स आने लगे. 

मंत्री के स्टाइल की लोगों ने खुलकर तारीफ

कई ने इसे जोशीला सेलिब्रेशन बताया तो कुछ ने मंत्री के स्टाइल की खुलकर तारीफ की. देखते ही देखते यह वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में भाजपा को मिली जीत पूरे संगठन के लिए उत्सव का मौका है और मनेंद्रगढ़ में जिस तरह का माहौल देखने को मिला, वह इस खुशी का ही प्रतिबिंब है. देर रात तक गांधी चौक के आसपास उत्साह का माहौल बना रहा, जहां आतिशबाजी की आवाज़ें मंज़िलों तक गूंजती रहीं और लोग जय भाजपा के नारों के साथ जीत का जश्न मनाते रहे. कुल मिलाकर बिहार चुनाव नतीजों ने मनेंद्रगढ़ को भी जश्न के रंग में रंग दिया और शहर की रात जीत के जश्न में पूरी तरह सराबोर हो गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें School Time Change: कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों का टाइम बदला, जानें अब किस समय से लगेंगी कक्षाएं?

Topics mentioned in this article