पेट के अंदर कैंची! लापरवाही पड़ गई भारी, दो साल बाद खुलासा हुआ तो मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला 

MP News: अगर हम आपको बताएं कि एक महिला के पेट के अंदर से कैंची निकली है तो शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये सच है. डॉक्टरों की एक लापरवाही गरीब महिला पर भारी पड़ गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है ? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड में डॉक्टरों की लापरवाही का बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के पेट के अंदर से कैंची  निकली है. महिला दो साल से दर्द से परेशान थी. गरीबी की तंगी के चलते सही इलाज नहीं करवा पा रही थी. लेकिन अब सीटी स्कैन कराया गया तो डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए. 

दो साल पहले हुआ था ऑपरेशन 

दरअसल जिले के गोहद के सौंधा गांव की रहने वाली कमलाबाई पिछले दो साल से दर्द से परेशान थी. कमलाबाई के  पति कमलेश का कहना है बार-बार जांच और महंगी दवाएं लेने के बावजूद राहत नहीं मिल रही थी. महंगी दवाओं से पिछले एक साल से काफी पैसा खर्च हो गया है. कुछ लोगों से कर्ज भी लेना पड़ा.

गुरुवार को पत्नी कमलाबाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने सीटी स्कैन लिख दिया. जिसका सीटी स्कैन कराया तो उसके पेट में कैची मिली है. कमलाबाई के पति कमलेश ने महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स  पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

कमलाबाई का कहना है कि 20 फरवरी 2022 को ग्वालियर के कमलाराजा हॉस्पिटल में पेट मे कैंसर की गांठ का ऑपरेशन हुआ था. इस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पेट मे कैंची  छोड़ दी.

तब से लगातार दर्द से परेशान थी. तब से कोई डॉक्टर असली समस्या को नहीं पकड़ पाया. जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने तत्काल महिला और उसके परिजनों के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराई और ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया. जहां के डॉक्टर महिला की रिपोर्ट देख रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Bus Sangwari App: बसों की होगी लाइव ट्रैकिंग, टाइमटेबल और रूट की भी मिलेगी जानकारी, CM ने किया लांच

करेंगे कार्रवाई की मांग

इस लापरवाही के बाद पीड़ित महिला के परिजन ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.  परिजनों का कहना है कि इस लापरवाही से कमलाबाई को दो साल से असहनीय दर्द झेलना पड़ा. कमलाबाई को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इस मामले में NDTV ने अस्पताल प्रबंधन का पक्ष लेने के लिए फोन पर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन संपर्क नहीं हो सका. 

Advertisement

ये भी पढ़ें रतलाम में भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत

Topics mentioned in this article