मेडिकल स्टोर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बिना पर्चे गोली वापस... लिखा पर्चा फेंक भाग गए बदमाश 

MP News: बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मेडिकल संचालिका को निशाना बनाया. संचालिका बाल-बाल बची. इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड से एक बड़ी खबर है.यहां एक मेडिकल स्टोर पर गोली चली है. बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मेडिकल संचालिका को निशाना बनाया  है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. 

पर्चा भी फेंका 

दरअसल भिंड में बदमाशों का आतंक देखने को लगातार मिल रहा है.यहां एक बार फिर से गोली चली है. अटेर रोड इलाके में स्थित पारसनाथ मेडिकल स्टोर पर नकाबपोश बदमाशों ने गोली चला दी. बाइक पर सवार होकर ये लोग आए थे. बताया जा रहा है बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मेडिकल संचालिका को निशाना बनाया था. जैसे ही गोली चलाई सीधे कांच पर लगी. मेडिकल संचालिका इस हमले में बाल-बाल बच गईं. इन बदमाशों ने जाते-जाते एक पर्चा भी फेंका. 

Advertisement

इस पर्चे में पर्चे पर मेडिकल यूनियन का नाम लिखा है. और लिखा है कि बिना पर्चे गोली वापस. मौके पर पहुंची पुलिस ने इन पर्चों को जब्त कर लिया है. 

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस 

यहां गोली चलने की घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल ये पहला मामला नहीं है जब भिंड में इस तरह की घटना हुई है. बल्कि इसके पहले भी कई बार गोली चलने की घटनाएं हुई हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें हमारे "सिंदूर" का PM ने बढ़ाया मान, महिलाएं बोलीं- इसलिए सोलह श्रृंगार कर जताया आभार

Topics mentioned in this article