भिलाई स्टील प्लांट के STG यूनिट में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख सहमे लोग, मौके पर पहुंची 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Bhilai Steel Plant STG Unit Fire: भिलाई स्टील प्लांट के STG यूनिट में भीषण आग लग गई है. काफी दूर से आसमान में धुएं का गुबार दिख रहा था. धुएं का गुबार देख आस पास के लोग सहम गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhilai Steel Plant STG unit fire broke out: भिलाई स्टील प्लांट के STG यूनिट में भीषण आग लग गई. यह आग STG स्टीम टरबाइन जनरेटर के पास लगी. धुएं का गुबार देख हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी. जानकारी के मुताबिक, गैस लाइन की वजह से आग भड़की है. वहीं सूचना के बाद मौके पर 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, बता दें कि आग लगने के 1 घंटे पहले ही मजदूर निकले थे.

भिलाई स्टील प्लांट के STG यूनिट में भीषण आग

भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (PBS-2) में सुबह लगभग 11:30-12:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई. यह यूनिट ब्लास्ट फर्नेस को उच्च दाब वाली हवा सप्लाई करने और पावर जनरेशन से जुड़ी हुई है, जिसके कारण आग लगने से पावर जनरेशन और संबंधित उत्पादन प्रक्रियाएं प्रभावित हुईं.

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

सूत्रों के अनुसार, गैस पाइपलाइन में लीकेज हुआ, जिससे गैस रिसाव शुरू हो गया और कुछ ही क्षणों में यह आग की लपटों में बदल गया. आग लगने की सूचना मिलते ही बीएसपी की 4-5 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया. संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

कोई जनहानि नहीं हुई

गनीमत रही कि आग लगने के समय मजदूरों की शिफ्ट कुछ देर पहले समाप्त हो चुकी थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं

Advertisement

ये भी पढ़ें: दतिया से लंदन तक सराहना ! इनोवेशन है पहचान, जानिए इस IAS अधिकारी की अनोखी और इंस्पायरिंग जर्नी