BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल, राजनांदगांव में पार्टी कर दोस्तों के साथ दुर्ग लौटते वक्त हुआ हादसा

Accident News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें BJP महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी बुरी तरह घायल हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक कार से उतरते और शराब बॉटल को कार से निकालकर झाड़ियों में फेंकते हुए दिखाई दे रहा है.

Big Accident in Durg-Rajnandgaon Road:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी बुरी तरह घायल हुई है. जबकि 3 युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक गाड़ी से निकलकर शराब की बॉटल लेकर झाड़ियों में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. इस हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है. हालांकि पहले युवती के मौत की जानकारी सामने आ रही थी. बीजेपी के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. लेकिन कुछ देर बात जब पता चला कि युवती अभी जिंदा है तो सभी ने पोस्ट भी डिलीट कर दिया. 

पार्टी कर वापस दुर्ग लौट रहे थे

दरअसल  भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी और तीन युवक राजनांदगांव से दुर्ग लौट रहे थे. इस बीच दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास मार्ग पर उनकी कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि ये सभी पार्टी मनाने के लिए गए हुए थे. इस घटना में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी ऋचा कौशिक सहित कार में सवार बाकी युवक भी घायल हो गए. 

Advertisement
घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. सभी का इलाज जारी है. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों से संबंध! वन विभाग के दो अस्थायी मजदूरों पर लगा UAPA, मंडला में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपने सोशल मीडिया X के माध्यम से जानकारी साझा की थी. जिसमें उन्होंने युवती की मौत होना बताया था. हालांकि बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया था.

Advertisement

पहले तक जानकारी मिल रही थी कि सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है लेकिन अब यह यह खबर आ रहा है की उनका ब्रेन डेड है लेकिन धड़कन अब भी चालू है. 

Advertisement

पुलिस कर रही है जांच

पूरा मामला दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें घटना के बाद कार की टूटे शीशों से बाहर निकलता हुआ एक युवक दिखाई दे रहा है. वह कार से निकलकर शराब की बॉटल को निकालकर झाड़ियों में फेंक एंबुलेंस में जाकर बैठता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि वह युवक घायलों में से एक है या नहीं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें आग की लपटों से भभक रहा एशिया का ग्रीन बेल्ट! भालू, लोमड़ी, हिरण और अन्य जीव खतरे में, ये है कारण