Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई चल रही है. दुर्ग जिले के भिलाई में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने एक व्यापारी के होटल और घर में छापा मारा है. इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.
टीम कर रही है जांच
जानकारी के मुताबिक़ दुर्ग के होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के भिलाई नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर और होटल में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है. शुक्रवार की सुबह 20 सदस्यीय टीम इन दोनों ठिकानों पर पहुंचकर जांच का रही है. टीम ने दस्तावेजों की तलाश शुरू कर दी है. जैसे-जैसे दस्तावेज मिलते जा रहे हैं, उनकी पड़ताल करने में जुटी है.
अफसरों का है करीबी
बताया जा रहा है कि होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का करीबी माना जाता है। आय से अधिक संपत्ति को लेकर लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी. शिकायत के बाद टीम ने दबिश देकर जांच शुरू कर दी है. इधर एसीबी की टीम के रायगढ़ और कोरबा में छापे की खबर है.
ये भी पढ़ें :
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के 20 से ज्यादा गांवों में वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, जानें क्या है वजहें