CG Crime: भरतपुर का आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी का है मामला

Bharatpur Fraud Case: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की खड़गवां पुलिस ने ठगी के आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. मामला एक व्यापारी से एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी का है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके भरतपुर लेकर आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crime News: भरतपुर का आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार

Latest Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की खड़गवां पुलिस (Khadgawa Police) ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शनिवार, 19 जनवरी की शाम 4 बजे ठगी के एक आरोपी को कोलकाता (Kolkata) से गिरफ्तार किया है. मामला उधनापुर के व्यापारी अमित गुप्ता से सीमेंट खरीद के नाम पर ठगी का है. आरोपी ने व्यापारी के साथ 560 बोरी सीमेंट को लेकर लगभग डेढ़ लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने के बाद क्विक एक्शेन लेते हुए आरोपी को कोलकाता से पकड़ा है.

पुलिस ने किया आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार

ऐसे किया आरोपी ने सीमेंट बोरी में स्कैम

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, उधनापुर के व्यापारी अमित गुप्ता को अपने व्यवसाय के लिए 560 बोरी सीमेंट की जरूरत थी. इंटरनेट पर सर्च करने के दौरान उन्हें एक व्यक्ति का नंबर मिला. फोन पर बात करने पर आरोपी ने खुद को सीमेंट कारोबारी बताया और बोरी के लिए एक लाख 40 हजार रुपये की मांग की. व्यापारी ने विश्वास कर यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी. राशि ट्रांसफर होने के बाद न तो सीमेंट की आपूर्ति की गई और न ही आरोपी ने फोन उठाया. कई बार कोशिश करने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो अमित गुप्ता ने खड़गवां थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bageshwar Dham में राजस्थान की गैंग कर रही थी चेन स्नेचिंग, बाबा की भक्त ने ऐन वक्त पर मचाया शोर

Advertisement

ऐसे हुआ आरोपी का खुलासा

अमित गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपी का पता कोलकाता से जुड़ा हुआ है. खड़गवां थाना प्रभारी आरएन गुप्ता ने एक विशेष टीम गठित की और उसे कोलकाता भेजा. टीम ने आरोपी को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर खड़गवां लाया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार कर ली है. उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का आधार कार्ड और पासबुक कोलकाता का है और वह पेशेवर ठग है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने और किन-किन लोगों के साथ इसी तरह की ठगी की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Gaganai Reservoir: बोटिंग से लेकर नाइट कैम्पिंग, ट्रैकिंग तक टूरिस्टों के लिए बहुत कुछ है यहां, जानें-क्या है खासियत

Topics mentioned in this article